विजिलेंस सप्ताह : भ्रष्टाचार मुक्त समाज की ओर कदम

हैदराबाद, सतर्कता एवं प्रवर्तन विभाग के सप्ताहिक सतर्कता- हमारी सामूहिक जिम्मेदारी जागरूकता कार्यक्रम का समापन हुआ।विभाग महानिदेशक शिखा गोयल ने बताया कि जागरूकता सप्ताह के तहत हैदराबाद -I, -II, हैदराबाद ग्रामीण, आरसी पुरम, करीम नगर, नलगोंडा और वरंगल यूनिट्स ने सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को सतर्कता और समर्पण के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम के तहत सभी कार्यालयों में शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम, लक्षित जागरूकता कार्यक्रम, युवा सहभागिता, वृक्षारोपण अभियान का भी आयोजन किया गया। विभाग के अलग-अलग शाखाओं ने राज्य भर में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के अलावा नाबार्ड, पंजाब नेशनल बैंक और प्रो. जयशंकर कृषि विश्वविद्यालय जैसी संस्थाओं में पारदर्शिता और नैतिक आचरण को बढ़ावा देने पर केंद्रित कार्यक्रम भी आयोजित किए।

सतर्कता अभियान से बढ़ी जवाबदेही की भावना
छात्रों में व्यापक जागरूकता के लिए डॉ. बी.आर. अंबेडकर लॉ कॉलेज, जिला परिषद हाई स्कूल संगारेड्डी, आईआईटी कॉलेज करीम नगर, शिवरामपल्ली मॉडल स्कूल और तेलंगाना सोशल वेलफेयर रेजिडेंशियल डिग्री कॉलेज में निबंध, नारे, पोस्टर प्रतियोगिताएं और वॉकथॉन आयोजित किए गए। वहीं, अंबेडकर लॉ कॉलेज, नेहरू जूलॉजिकल पार्क, नरसापुर अर्बन फॉरेस्ट्री और डियर पार्क करीमनगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इसके अलावा जीएचएमसी, टीजीएसआरटीसी, आबकारी, नागरिक आपूर्ति विभाग, टीजी जेन्को सहित कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकें कर सतर्कता गतिविधियों, सर्वोत्तम प्रक्रियाओं और ईमानदारी को बढ़ावा देने की रणनीतियों पर चर्चा की गई। शिखा गोयल ने बताया कि सप्ताह भर चले इस अभियान ने सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों और आम नागरिकों में सतर्कता और जवाबदेही की भावना को मजबूत किया गया तथा भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र के निर्माण की दिशा में सहयोग करने को लेकर संकल्पित भी किया गया। उन्होंने जनता से किसी भी प्रकार की अनियमितता या सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग की जानकारी विभाग के टोल-फ्री नंबर 14432 पर साझा करने की भी अपील की।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




