बीदर सड़क हादसे में राज्य के तीन तीर्थयात्रियों की मौत
हैदराबाद, कर्नाटक के गाणगापुर स्थित दत्तात्रेय मंदिर के लिए यात्रा पर गए राज्य के तीन तीर्थयात्रियों की बुधवार सुबह हुमनाबाद के पास सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांच भक्त कार से नारायणखेड़ से गंगापुर आए थे और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूजा अर्चना करने के बाद घर लौट रहे थे। लौटते समय उनकी गाड़ी की टक्कर एक अन्य कार से हो गई।

हादसे में मृतकों की पहचान नवीन (22), राजप्पा (45) और नागराजू (48) के रूप में हुई है। जबकि प्रताप और काशीनाथ घायल हो गए। घायलो को बीदर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतकों के शव स्थानीय सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। घायल तीर्थयात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मृतकों और घायल यात्रियों के पारिवारिक सदस्य बीदर के लिए रवाना हुए। कासिनाथ ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़े– प्रधानमंत्री मोदी मानसिक स्वास्थ्य
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




