दाहिमा समाज का चैत्र नवरात्रि महोत्सव 30 से
हैदराबाद, दाहिमा समाज (रजि.) द्वारा दाहिमा युवा मंच एवं दाहिमा महिला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में चैत्र नवरात्रि महोत्सव 2025 का आयोजन रविवार, 30 मार्च से रविवार 6 अप्रैल तक चूड़ी बाजार स्थित दाहिमा मन्दिर में किया जाएगा।
आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में मंत्री सत्यप्रकाश डोबा ने बताया कि चैत्र नवरात्रि महोत्सव के संदर्भ में दाहिमा समाज हैदराबाद-सिकन्दराबाद की विशेष बैठक समाज के कार्यालय अग्रवाल चेंम्बर्स, किंग कोठी में उपाध्यक्ष रमेश गांधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम के सन्दर्भ में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम को व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से आयोजित करने के उद्देश्य से श्यामसुन्दर तिवाड़ी (एलआईसी), गणेश जोपट, पवन जोपट एवं महेश व्यास को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया। नवरात्रि महोत्सव का शुभारम्भ 30 मार्च को चूड़ी बाजार स्थित दाहिमा मंदिर में दोपहर 12.15 बजे नवरात्रि महोत्सव के मुख्य यजमान रामकुमार खेमचन्द करेशिया तथा समाज अध्यक्ष सुरेश गांधी द्वारा आचार्य भवानी शंकर केरिया के आचार्यत्व में घट स्थापना से होगा।
यह भी पढ़ें… दाहिमा समाज की कार्यकारिणी गठित
दुर्गा सप्तशती महोत्सव और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
तत्पश्चात दुर्गा सप्तसति पाठ किया जायेगा। महोत्सव के अन्तर्गत प्रतिदिन सुबह 9.01 बजे दुग्धाभिषेक, शाम 6.31 बजे कुमकुम अर्चना, रात 8.31 बजे भजन-संकीर्तन एवं रात 10.31 बजे शयन आरती का आयोजन होगा। महोत्सव के प्रथम दिवस दाहिमा महिला मण्डल द्वारा शाम 5.01 बजे ज्ञानबाग कॉलोनी स्थित शंकरलाल सुरेन्द्र आचार्य डोबा के निवास से गणगौर शोभा यात्रा बाजे-गाजे के साथ निकाली जाएगी, जो चूड़ी बाजार स्थित दाहिमा मंदिर पहुँचेगी।
तत्पश्चात महिलाओं द्वारा ईसरजी, गौराजी की पूजा-अर्चना की जायेगी। रात 7.31 बजे से अरुण दाधीच द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बुधवार, 2 अप्रैल को शाम 6.01 बजे से शत्रुघ्न दाहिमा एवं सहयोगियों द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार, 4 अप्रैल को रात 9.01 बजे से माताजी का रातीजोगा कार्यक्रम स्वजातीय महिलाओं द्वारा किया जाएगा।
शनिवार, 5 अप्रैल को दाहिमा महिला मण्डल द्वारा दोपहर 1.01 बजे से मंगलपाठ तथा शाम 5.31 बजे से आचार्य एवं ब्राह्मणों द्वारा हवन किया जायेगा। रविवार, 6 अप्रैल को राम नवमी महोत्सव पूजन एवं सुबह 11.01 से 4 से 10 वर्ष की कन्याओं का स्वजातीय बन्धुओं द्वारा कन्या पूजन किया जायेगा। 31 मार्च एवं 1, 2, 3 व 4 अप्रैल को परिवार एवं गोत्र के नाम से सामूहिक दुग्धाभिषेक एवं कुमकुम अर्चना की जायेगी।
बैठक में नवरात्रि महोत्सव के निमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया।
अवसर पर उपाध्यक्ष रमेश गांधी, मुख्य यजमान रामकुमार खेमचन्द करेशिया, सत्यप्रकाश डोबा, सुरेश खटोड़, नन्दकिशोर काकड़ा, श्यामसुन्दर तिवारी (एलआईसी), पवन जोपट, मधुसूदन गोटेचा, मूलचन्द पाटोदिया, मनीष सूँठवाल, जगदीश करेशिया, राधेश्याम गोठड़ीवाल, रमाकान्त जोशी, महेश व्यास, राजेश दाहिमा (बोरायडा), मुरलीमनोहर तिवारी, संजयकुमार तिवारी, सागर जोपट, श्यामसुन्दर रतावा, नवनीत खटोड़, गणेश जोपट, राजेन्द्र बोरायडा, श्यामसुन्दर तिवाड़ी एवं अन्य उपस्थित थे। महोत्सव संयोजक श्यासुन्दर तिवाड़ी (एलआईसी), गणेश जोपट, पवन जोपट एवं महेश व्यास ने सभी समाज बन्धुओं से समस्त कार्यक्रमों में सपरिवार भाग लेने का आग्रह किया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





