माइक्रो ऑब्ज़र्वर का अहम रोल : जीएचएमसी आयुक्त कर्णन
हैदराबाद, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जीएचएमसी आयुक्त आर.वी. कर्णन ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान में माइक्रो ऑब्जर्वर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जीएचएमसी मुख्यालय में माइक्रो ऑब्ज़र्वर की मतदान दिवस रिपोर्ट पर गहन प्रशिक्षण सत्र का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जीएचएमसी आयुक्त आर.वी. कर्णन और महापर्यवेक्षक रंजीत कुमार सिंह की देखरेख में किया गया।
जिला चुनाव अधिकारी कर्णन ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने में माइक्रो ऑब्ज़र्वर की महत्वपूर्ण भूमिका के मद्देनजर ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रशिक्षण का उद्देश्य माइक्रो ऑब्ज़र्वर को मतदान दिवस की प्रक्रियाओं जैसे मॉक पोल सत्यापन, मतदान केंद्र व्यवस्था, मतदाता पहचान, वोटिंग मशीनों की सीलिंग, मतदान की गोपनीयता और शिकायत प्रलेखन की विस्तृत जानकारी प्रदान करना है।

कर्णन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि सूक्ष्म पर्यवेक्षक चुनाव आयोग की आँख और कान बनकर मतदान दिवस की गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ ही यह सुनिश्चित करते हैं कि मतदान का प्रत्येक चरण निर्धारित मानकों के अनुरूप हो।
महानिरीक्षक रंजीत कुमार सिंह ने प्रतिभागियों से बातचीत कर उन्हें मतदान के दिन अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय सतर्क, निष्पक्ष और वस्तुनिष्ठ रहने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें… बीआरएस ने जुबली हिल्स को नजरअंदाज किया : श्रीहरि
97 वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों का घर से मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी और जीएचएमसी आयुक्त आर.वी. कर्णन ने जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र के मधुरा नगर में आयोजित गृह मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि घर से मतदान के लिए आवेदन करने वाले 103 मतदाताओं में से 97 वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों ने मताधिकार का प्रयोग किया। उनके मत सुरक्षित रख लिए गए हैं, जिसे बाद में मतगणना में शामिल किया जाएगा।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




