फोटो प्रदर्शनी में झलकी विभाजन की भयावहता 

हैदराबाद-दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस के उपलक्ष्य में 33 रेलवे स्टेशनों पर `विभाजन की भयावहता’ शीर्षक से फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस की परिकल्पना विभाजन से पीड़ित लाखों लोगों की असहय पीड़ा और दर्द को सामने लाने पर आधारित है। साथ ही यह दिवस भारत के विभाजन के दौरान मानव आबादी के सबसे बड़े विस्थापन की याद दिलाने के लिए है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान भी गई थी। देश के बंटवारे के दौरान नागरिकों के बलिदान और संघर्ष की याद में हर वर्ष 14 अगस्त तो विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में दक्षिण मध्य रेलवे  जोन के सभी छह डिवीजनों में विभाजन भयावह स्मृति दिवस मनाया गया।

विभाजन के दौरान भारतीयों के दर्द और पीड़ा को लेकर यात्रियों में जागरूकता लाने के लिए दमरे द्वारा सभी छह डिवीजन के 33 रेलवे स्टेशनों पर विशेष फोटो प्रदर्शनियां लगाई गईं। इनमें सिकंदराबाद डिवीजन के सिकंदराबाद, हैदराबाद, बेगमपेट, हाई-टेक सिटी, मंचिरियाल, काजीपेट, वारंगल स्टेशन; हैदराबाद डिवीजन के काचीगुडा रेलवे स्टेशन, विजयवाड़ा डिवीजन के विजयवाड़ा, एलुरु, तुनी, अनाकापल्ली, भीमावरम टाउन, मछलीपट्टनम, तेनाली, बापटला, ओंगोल, गुडुर, नेल्लोर स्टेशन; गुंटूर डिवीजन के गुंटूर, नल्लापाडु, नंदियाल, नलगोंडा, मार्कपुर रोड, विनुकोंडा, डोनाकोंडा, नरसरावपेट स्टेशन; गुंतकल डिवीजन के गुंतकल, गूटी, रेनिगुंटा स्टेशन तथा नांदेड़ डिवीजन के अंतर्गत नांदेड़ स्टेशन का नाम शामिल रहा।

सिकंदराबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक भरतेश कुमार जैन ने आज सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर `विभाजन की भयावहता’ फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। हैदराबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक लोकेश विश्नोई ने काचीगुडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसी कड़ी में विजयवाड़ा, गुंटूर, गुंतकल और नांदेड़ मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों ने संबंधित स्टेशनों पर इस फोटो प्रदर्शनी को उद्घाटित किया। विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में पिंगली वेंकैया की पोती पिंगली सुशीला तथा स्वतंत्रता सेनानी-सह-रेलवे सेवक तथा आज़ाद हिंद फौज के लिए काम करने वाले गोपाराजू वेंकट अनंत सरमा के पुत्र गोपाराजू वेंकट रघु राम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन ने कहा विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस विभाजन के पीड़ितों को सम्मानित करने और विभाजन से पीड़ित लाखों लोगों की पीड़ा पर प्रकाश डालने का एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि विभाजन की भयावहता प्रदर्शनी का उद्देश्य देशवासियों सामाजिक विभाजन तथा वैमनस्यता को दूर करते हुए परस्पर एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की भावना को सुदृढ़ करने का संदेश देना भी है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button