हैदराबाद: चंदानगर में लाखों के आभूषण उड़ा ले गये चोर


हैदराबाद , हैदराबाद में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला चंदानगर पुलिस क्षेत्र के ओल्ड एमआईजी कॉलोनी का है, जहां चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर कीमती जेवरात उड़ा लिए। पुलिस के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब घर के मालिक परिवार सहित तीर्थ यात्रा पर गए हुए थे।
चंदानगर पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत ओल्ड एमआईजी कॉलोनी में अज्ञात सेंधमारों ने एक घर को निशाना बनाते हुए भारी मात्रा में सोने व चांदी के आभूषण चुरा लिये। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीएचईएल के सेवानिवृत्त अधिकारी सीताराम मूर्ति दशहरे की छुट्टियों पर तीर्थ यात्रा गए हुए थे। आज सुबह वापस लौटने पर मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और अलमारी से 17 तोला सोने के आभूषण तथा 60 तोला चांदी के आभूषण गायब थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़े : हैदराबाद : पैसों के विवाद में चल गये चाकू
हेड कांस्टेबल के घर में चोरी
एक अन्य मामले में चंदानगर पुलिस क्षेत्र के ही रेलवे विहार होम में हेड कांस्टेबल विजय कुमार के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मियांपुर पुलिस स्टेशन में हेड कांस्टेबल के रूप में तैनात विजय कुमार के घर से 5 तोला सोने के आभूषण व 40 हजार रुपये की नकदी को चुराया गया। घटना के समय विजय कुमार अपने परिवार समेत पैतृक गांव गए हुए थे। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
