आचार्य महाश्रमण योगक्षेम वर्ष प्रवास समिति व लाडनूं जैन परिषद की बैठक, तैयारियों पर एकजुटता
हैदराबाद, आचार्य महाश्रमणजी का आगामी वर्ष का प्रवास योगक्षेम वर्ष के रूप में लाडनूं में होगा। लगभग एक वर्ष से अधिक समय तक पूज्य प्रवर लाडनूं में विराजित रहेंगे, जिसकी विस्तृत तैयारियाँ लाडनूं में जारी हैं। इस संदर्भ में आचार्य महाश्रमण योगक्षेम प्रवास व्यवस्था समिति के सदस्य देश भर में भ्रमण कर लाडनूं प्रवासियों से संपर्क करने में जुटे हैं। इसी क्रम में योगक्षेम वर्ष प्रवास समिति के अध्यक्ष प्रमोद बैद, महामंत्री निर्मल कोटेचा तथा संत सेवा समिति के संयोजक कमल बैद ने नगर में लाडनूं जैन परिषद के साथ बैठक की।
लाडनूं जैन परिषद के अध्यक्ष राजकुमार सुराणा के नेतृत्व में बंजारा हिल्स स्थित आला लिबर्टी हॉल में आयोजित बैठक लाडनूं की महिलाओं के मंगलाचरण से प्रारंभ हुई। अध्यक्ष ने सभी आगंतुकों का स्मृति चिह्न से स्वागत किया। योगक्षेम वर्ष प्रवास समिति के अध्यक्ष प्रमोद बैद ने आचार्य प्रवर के विराजने के महत्व को समझाते हुए सभी लाडनूं वासियों से व्यवस्था समिति से जुड़कर सेवा तथा आर्थिक सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया।
यह भी पढ़ें… सिकंदराबाद के हरिहर कला भवन में जादूगर सिकंदर का भव्य शो प्रारंभ
लाडनूं जैन परिषद ने प्रवास तैयारियों की समीक्षा की
महामंत्री निर्मल कोटेचा ने जारी निर्माण कार्य, कुटीर व्यवस्था, भोजन व्यवस्था तथा अन्य तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने लाडनूं निवासियों से पैतृक घर खोलने की अपील कर उनमें किसी भी कार्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया। साधु-साध्वियों को किसी भी समय कोई चिकित्सा सम्बन्धित तथा अन्य सेवा की जरूरत को पूर्ण करना तथा उन्हें हर सुविधा कैसे प्रदान करनी है, इसकी संपूर्ण जानकारी संत सेवा समिति के संयोजक कमल बैद ने दी।
लाडनूं जैन परिषद के अध्यक्ष ने सभी लाडनूं वासियों से गुरुदेव की प्रवास व्यवस्था से जुड़ने का निवेदन किया। लाडनूं जैन परिषद के उपाध्यक्ष मनोज दुग्गड़ ने सभी से अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग देने की अपील की। राजेंद्र दुग्गड़ तथा प्रभा दुग्गड़ ने विचार रखे। बैठक के आयोजन में उपाध्यक्ष राजकुमार भूतोड़िया का विशेष सहयोग रहा। लाडनूं जैन परिषद के मंत्री सतीश दुग्गड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीपत डूंगरवाल ने किया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




