शराब के नशे मेंं की दोस्त की हत्या करने वाला रेलवे पुलिस की गिरफ्त में

Ad

हैदराबाद, शराब पीने के बाद विवाद में दोस्त को हत्या करने वाले शातिर को फतेहनगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिकंदराबाद शहरी रेलवे पुलिस के उप-अधीक्षक एन.एन. जावेद ने बताया कि गत 18 सितंबर की रात हाईटेक सिटी रेलवे स्टेशन के निकट नीलम राजेश नामक व्यक्ति का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था।

मामले की जांच के तहत आज सुबह मूल रूप से वनपर्ती तथा बालानगर में रहने वाले पतलावत रवि (35) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि रवि व राजेश दोस्त थे। 18 सितंबर को रवि ने नौकरी के सिलसिले में हाईटेक सिटी रेलवे स्टेशन के पास राजेश को मिलने के लिए बुलाया था। राजेश द्वारा फिलहाल नौकरी नहीं मिलने की जानकारी देने के बाद वे दोनों मियांपर स्थित सेन्धी कम्पाउंड की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान, रास्ते में उन्हें माधापुर, सिटी वाइन्स के पास एक दंपत्ति शराब का सेवन करता हुआ दिखाई दिया। दोनों ने दंपत्ति को धमकाते हुए अपने खाते में 1 हजार रुपये डलवा लिये। इसके बाद दोनों ने कैथलापुर चौराहे के पास सेन्धी कम्पाउंड में सेन्धी का सेवन किया, सेन्धी का स्वाद ठीक नहीं लगने के बाद वे दोनों वहाँ से निकल गये। इसी बीच, रवि को भुख लग रही थी, वह वहाँ से एक कचरे में ऑटो में सवार हो फिर से हाईटेक सिटी रेलवे स्टेशन पहुंच गया।

Ad

यह भी पढ़े: मुंबई में पुराने विवाद को लेकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

फतेहनगर रेलवे स्टेशन से रवि की गिरफ्तारी

इसी बीच उसने एक निर्माणाधीन भवन से स्टील की छड़ चुरा ली और स्क्रैप की दुकान की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान, मृतक राजेश भी वहां आ गया। उसने रवि को देखते ही ईंट से वार कर दिया, ईंट रवि के चेहरे पर लगने की वजह से उसे चोटें आयी। इसके बाद रवि ने स्वयं को संभालते हुए सीमेंट की बड़ी ईंट से राजेश पर हमला कर दिया। राजेश के नीचे गिरते ही रवि ने भारी पत्थऱ पटकते हुए उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।

आज सुबह रवि को फतेहनगर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से कीपैड का फोन, खून से सना रुमाल भी बरामद हुआ। आरोपी को आगे की कार्रवाई के तहत रेलवे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।अवसर पर रेलवे पुलिस हैदराबाद के इंस्पेक्टर बी. प्रवीण कुमार, नरसिंग राठौड़, जी. साई कुमार, शकील पाशा समेत टीम भी उपस्थित थीं।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button