केसीआर परिवार को गिरफ्तार करने से डर रहे हैं रेवंत : रघुनंदन

हैदराबाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद एम. रघुनंदन राव ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी सरकार पर आरोप लगाया कि कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना में भ्रष्टाचार, ई कार फार्मूला रेस मामले में भ्रष्टाचार आदि को लेकर यदि केसीआर परिवार को गिरफ्तार किया गया तो बीआरएस के प्रति जनता में सिंपैथी बढ़ेगी। इसी डर से रेवंत सरकार केसीआर परिवार को गिरफ्तार करने से डर रही है।

भाजपा मुख्यालय श्यामाप्रसाद मुखर्जी भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए सांसद रघुनंदन राव ने कहा कि केसीआर के प्रति सिंपैथी बढ़ने से कांग्रेस को नुकसान होने का डर है इसलिए आनन-फानन में कालेश्वरम की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय लेकर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गेंद केंद्र सरकार के पाले में डालने के प्रयास किए हैं।

रघुनंदन ने कहा कि चुनाव के पहले रेवंत रेड्डी ने दावे किए थे कि सत्ता में आते ही केसीआर परिवार के सारे भ्रष्टाचार को उगलवाएंगे और जेल में डाल दिया जाएगा, परंतु सत्ता में आए 20 महीने बाद केवल घोष कमीशन जांच के नाम पर टाइम पास करते रहे केसीआर की गर्दन पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि केसीआर सहित पूर्व सिंचाई मंत्री टी. हरीश राव, पूर्व नागरिक प्रशासन विभाग सचिव शैलेंदर कुमार, पूर्व सीएमओ में रहीं स्मिता शभरवाल ने सीबीआई को जांच दिए जाने के विरुद्ध हाईकोर्ट की शरण ली थी। हाईकोर्ट ने जांच पर रोक लगाते हुए सरकार को सप्ताहभर में काउंटर दाखिल करने के निर्देश दिए थे।

Ad

यह भी पढ़ें… तेलंगाना भाजपा प्रमुख ने की सीएम रेवंत रेड्डी के बयान की कड़ी आलोचना

जुबली हिल्स उपचुनाव में रेवंत सरकार पर दबाव

रघुनंदन ने कहा कि सरकार ने रिट पिटीशन डिस्मिस करने एडवोकेट जनरल के माध्यम से क्यों हाईकोर्ट में काउन्टर दाखिल नहीं किया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने जांच पर रोक लगा रखी है। अब जुबली हिल्स उपचुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए पूछते हैं कि कालेश्वरम मामला सीबीआई को सौंपकर तीन महीने हुए कोई प्रगति क्यों नहीं हुई। उन्होंने कहा कि घोष कमेटी की जांच केवल भ्रष्टाचार को लेकर नहीं थी बल्कि टेक्निकल कमियों पर थी।

रघुनंदन ने कहा कि अब तक 50 बार से अधिक दिल्ली के टूर कर चुके मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने केसीआर के परिवार के भ्रष्टाचार की जांच कराने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करके या केंद्रीय गृह मंत्रालय जाकर केसीआर के भ्रष्टाचार की जांच कराने का आवेदन क्यों नहीं दिया? उन्होंने कहा कि दरअसल जुबली हिल्स उप चुनाव मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की गर्दन पर तलवार की तरह लटक रहा है। हारने के डर से मनमाने बयान देते जा रहे हैं।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button