हैदराबाद, उस्मानिया विश्वविद्यालय द्वारा 10 दिसंबर से आयोजित किए जाने वाले टीजी-सेट 2025 के शेड्यूल को ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुनर्निर्धारित किया गया। अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को होगी।
टीएस-सेट के सदस्य सचिव प्रो. बी. श्रीनिवास द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सहायक प्रोफेसर तथा लेक्चरर पदों की अर्हता हेतु आयोजित होने वाले टीजी-सेट 2025 (तेलंगाना राज्य पात्रता परीक्षा) की तिथियों में ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए परिवर्तन किया गया। 29 विषयों के लिए आयोजित होने वाली यह अर्हता परीक्षा आगामी 22, 23 व 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसके पूर्व परीक्षा का आयोजन 10 से 12 दिसंबर तक निर्धारित था।
उल्लेखनीय है कि टीजी-सेट के अंर्तगत तीन सौ अंकों वाले दो प्रश्न-पत्र होंगे। प्रथम प्रश्न-पत्र में सौ अंकों वाले 50 प्रश्न होंगे। दूसरे प्रश्न-पत्र में 200 अंकों वाले 100 प्रश्न होंगे। तीन घंटों की अवधि वाला टीएस-सेट कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट मोड पर आधारित होगा।अधिक जानकारी www.telanganaset. org तथा www.osmania.ac.in से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ें… राष्ट्रीय योग्यता छात्रवृत्ति हेतु आवेदन 15 दिसंबर तक
