आसिफाबाद में भक्तों के साथ पुलिस दुर्व्यवहार पर भारी उबाल


जेएसी के आह्वान पर बंद रहा बाजार, पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हैदराबाद, दुर्गा देवी मूर्तियों के विसर्जन समारोह के दौरान पुलिस द्वारा भक्तों के साथ कथित दुर्व्यवहार के विरोध में आसिफाबाद शहर पूर्णता बंद रहा। संयुक्त एक्शन समिति (जेएसी) के आह्वान पर नगर के सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, होटल, समेत अन्य दुकानें तथा शिक्षण संस्थान भी स्वेच्छा से बंद रखे गए।
सुबह से ही शहर के मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा, वहीं एहतियातन पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। जेएसी के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक कांतिलाल पाटिल को ज्ञापन सौंपकर श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस घटना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी पुलिस के रवैये पर आपत्ति जताई।

यह भी पढ़े : तेलंगाना के नए डीजीपी शिवधर रेड्डी ने संभाला कार्यभार
आसिफाबाद की विधायक कोवा लक्ष्मी ने कहा कि पुलिस ने न केवल भक्तों को गाली दी, बल्कि जुलूस के दौरान साउंड सिस्टम भी जब्त कर लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस के इस अमर्यादित व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। लक्ष्मी ने एसपी से दोषी अधिकारी पर तत्काल कार्रवाई करने और भक्तों पर दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग की। वहीं सिरपुर (टी) के विधायक डॉ. हरीश बाबू ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस को जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं के साथ ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
