राज्य भर में गोरक्षा आंदोलन चलाने की तैयारी में विहिप
हैदराबाद, विश्व हिन्दू परिषद (विहिप), गोरक्षा विभाग द्वारा आगामी 7 मई से राज्य भर में गो संरक्षण के प्रति जागरूकता के साथ-साथ गोरक्षा आंदोलन का आरंभ किया जाएगा।
नारायणगुड़ा स्थित के केशव मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए विहिप के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष उकुम चंद चावला ने कहा कि गाय हिन्दुओं के लिए आराध्या होने के साथ ही पर्यावरण के लिए भी सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसे में विहिप द्वारा जनता को गो संरक्षण के साथ-साथ गोरक्षा आंदोलन से भी जोड़ा जाएगा उन्होंने बताया कि गाय के उत्पाद किसी औषधि से कम नहीं है, गाय का सीधा संबंध भारतीय संस्कृति है, ऐसे में हर किसी गाय की रक्षा, संरक्षण के लिए आगे आने की आवश्यकता है।


गोरक्षा को लेकर विहिप की राज्यस्तरीय योजना, देखें प्रमुख तिथियां
कार्यक्रम में अतिथियों ने गौहत्या निषेध कानून को कड़ाई से लागू करने की मांग करते हुए ‘गोरक्षा करपात्र’ एवं वॉल पोस्टर का भी विमोचन किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोसेवा सह संयोजक राघवन, गोरक्षा विभाग के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष जसराज श्रीमल, क्षेत्रीय संयोजक यादगिरी राव, सह संयोजक रमेश बाबू आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तेलंगाना क्षेत्र गोरक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. जयकृष्ण ने की।कार्यक्रम में विहिप की आगामी योजनाओं की घोषणा करते हुए बताया गया कि 7 से 12 मई तक मंडलों में सरपंचों को गोरक्षा के लिए निवेदन पत्र दिया जाएगा।
12 मई को राजस्व अधिकारियों और पुलिस थानों में निवेदन पत्र दिए जाएंगे। 13 मई को साधु-संतों के साथ गोसंरक्षण पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। 17 मई को जिला स्तरीय धरना, 23 मई को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन और 30 मई से 7 जून तक चेकपोस्ट लगाकर गौमाताओं की रक्षा करने के प्रस्ताव को पारित किया गया। कार्यक्रम में विहिप नेता वंशी कृष्णा, चंद्रशेखर के अलावा अन्य गोभक्त भी उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





