अमेजन करेगा 60 हजार करोड़ का निवेश

हैदराबाद, दावोस में संपन्न विश्व आर्थिक मंच के समारोह में आज दिग्गज कंपनी अमेजन तेलंगाना में 60 हजार करोड़ का निवेश करने के लिए आगे आया है। अमेजन कंपनी एआई व क्लाउड सर्विसेज डाटा सेंटरों पर यह निवेश करेगा। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाले तेलंगाना के प्रतिनिधिमंडल ने आज अमेजन वेब सर्विसेज ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी वाइस प्रेसिडेंट माइकल पुंके से भेंट की। चर्चाओं के बाद तेलंगाना सरकार और अमेजन कंपनी के प्रतिनिधियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किये। अमेज़न वेब सर्विसेज 60 हजार करोड़ के निवेश योजनाओं के साथ हैदराबाद में बड़े पैमाने पर अपने डाटा केंद्रों का विस्तार कर रही है। डाटा सेंटर भविष्य में कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित क्लाउड सेवाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण बन जायेंगे।
अमेजन ने पहले ही तेलंगाना में अपने क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए वर्ष 2030 तक 4.4 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की है। कंपनी ने पहले ही एक बिलियन डॉलर के निवेश से राज्य में तीन केंद्र विकसित किया है और ये तीनों केंद्र पहले से ही कार्यरत है। कंपनी ने राज्य सरकार से अपनी नई विस्तार योजनाओं के लिए आवश्यक भूमि आवंटित करने का अनुरोध किया। सरकार ने इस पर सहमति जताई है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अमेजन जैसी वैश्विक दिग्गज कंपनियां राज्य में अभूतपूर्व बड़ा निवेश करने के लिए आगे आई है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना राइजिंग विजन के साथ प्रजा सरकार द्वारा एक वर्ष में किये गये प्रयासों के परिणाम अब सामने आये है। आईटी मंत्री श्रीधर बाबू ने कहा कि इस समझौते से हैदराबाद को देश में डाटा सेंटर के केंद्र के रूप में निर्विवाद मान्यता मिलेगी। इसके अलावा टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स कंपनी ने भी 15 हजार करोड़ की लागत से 300 मेगावाट क्षमता वाली अत्याधुनिक डाटा सेंटर की स्थापना करने के लिए आगे आयी है।