अनूप जलोटा ने भजनों की प्रस्तुति से किया भावविभोर

हैदराबाद, 53वाँ जय हो पंडित जसराज पंडित मोतीराम पंडित मणिराम संगीत समारोह माधापुर स्थित सेंटर फॉर कल्चरल रिर्सोसेज एंड ट्रेनिंग (सीसीआरटी) एंफीथिएटर में जारी है। समारोह का तीसरा दिन हिंदुस्तानी क्लासिकल तथा भजनों के नाम रहा।

आज की सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा ने भक्ति रस का संचार करते हुए श्रोताओं को रसासिक्त किया। उन्होंने चिर-परिचित भजन ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन से किया। इसके बाद मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे राम आएँगे, कौन कहता है भगवान आते नहीं, इतनी शक्ति हमें देना दाता, श्याम पिया मेरी रंग दे चुनरिया आदि के साथ तुम जो इतना मुस्कुरा रहे हो क्या गम है जिसको छुपा रहे हो तथा चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है जैसे गीतों से सबका मन मोहा। मंच पर उनके सह-कलाकार अमित चौबे, महेश राव, हिमांशु तिवारी तथा अन्य थे।

सांस्कृतिक संध्या अन्य आकर्षण अभेद अभिषेकी द्वारा हिंदुस्तानी क्लासिकल पर आधारित प्रस्तुति रही। मंच पर अभिनय रवांदे तथा तेजोव्रुश जोशी ने संगत प्रदान की। कार्यक्रम में आईआरडीए के चेयरमैन अजय सेठ, दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव, एलआईसी के जोनल मैनेजर पुनीत कुमार, ट्रिनटी रेफेल, पंडित रतनमोहन शर्मा, नीरज जेटली सहित अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें… सिकंदराबाद में गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहादत दिवस पर नगर कीर्तन

पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन की सह संस्थापक दुर्गा जसराज ने स्वागत वक्तव्य देते हुए सभी प्रायोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हैदराबाद सभी क्षेत्रों में बहुमुखी विकास कर रहा है। आशा है कि सभी प्रकार की प्रदर्शन कलाओं, गीत-संगीत आदि में शहर फलेगा-फूलेगा।

Exit mobile version