बेस्ट बस ट्रक से टकराई : 8 घायल
मुंबई, शुक्रवार सुबह मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक बेस्ट (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) की बस खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें छह यात्रियों समेत कुल आठ लोग घायल हो गए,अधिकारी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों में बस चालक और कंडक्टर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
यह हादसा सुबह 6.30 बजे पश्चिमी उपनगर स्थित वनराई पुलिस स्टेशन के सामने हुआ। बस सार्वजनिक परिवहन सेवा बेस्ट की वेट-लीज बस थी, दिंडोशी से सेवरी बस डिपो की ओर जा रही थी। अधिकारी के अनुसार, सर्विस रोड से एक कार अचानक बेस्ट बस के सामने आ गई, जिससे बचने के लिए बस चालक ने वाहन को बाएं मोड़ा लेकिन नियंत्रण खो बैठा और बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बस यात्रियों का अपहरण, 9 की हत्या
बस चालक, कंडक्टर और छह यात्री इस हादसे में घायल हुए। घायलों की पहचान अशरफ शहीद हुसैन (66 वर्ष), सीताराम गायकवाड़ (60 वर्ष), भारती मंदवकर (56 वर्ष), सुधाकर रेवाले (57 वर्ष), पोचिया नरेश कानपोची (30 वर्ष), और अमित यादव (35 वर्ष) के रूप में की गई है। अधिकारी ने बताया कि टक्कर के कारण बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





