बीएसई बिल्डिंग : बम धमकी पर पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की
मुंबई, प्रतीकात्मक बॉम्ब धमकी का ईमेल बीएसई इमारत के नाम भेजा गया था लेकिन पुलिस जांच में यह फर्जी निकली। सूत्रों के अनुसार, रविवार को एक बीएसई कर्मचारी को कामरेड पिनारी विजयन नाम के ईमेल आईडी से मेल प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया कि भवन में 4 आरडीएक्स आईईडी लगाए गए हैं और सोमवार दोपहर 3 बजे विस्फोट होने की धमकी दी गई थी।
इस सूचना पर कर्मचारी ने स्टॉक एक्सचेंज अधिकारियों को सूचित किया, जिन्होंने तुरंत मुंबई पुलिस को बताया। मुंबई पुलिस और बॉम्ब डिटेक्शन व डिस्पोजल स्क्वाड की टीम मौके पर पहुँची और खोजी कार्रवाई की लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
यह भी पढ़े: ईरान में आवासीय इमारत में धमाका, सात लोग घायल
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी अपराध शाखा ईमेल भेजने वाले के आई पी पते का पता लगाने की कोशिश कर रही है। 1993 के सीरियल बम धमाकों में बीएसई भवन भी एक लक्ष्य रहा था।
अधिकारी ने बताया कि हाल के वर्षों में ऐसे फर्जी धमकी भरे ईमेल और कॉल की संख्या बढ़ी है। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, इनमें से अधिकतर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं वाले, किसी का फंसाने की कोशिश करने वाले या शराब के प्रभाव में किए गए होते हैं। कुछ मामलों में लोग देखना चाहते हैं कि प्रॉक्सी आईडी का उपयोग कर वे पकड़े बिना बच निकालते हैं।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





