डीआरएफ ने बचाई महिला की जान
हैदराबाद, जीएचएमसी के डीआरएफ दल ने घरेलू कलह के चलते हुसैन सागर (टैंकबंड) में कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली एक महिला की जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजीव गांधी नगर कॉलोनी, कुकटपल्ली निवासी मेरी (36) का कुछ दिन से अपने पति श्रीनिवास व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घरेलू मामलों को लेकर झगड़ा हो रहा था। रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर मेरी आज टैंकबंड पहुँची और आत्महत्या के उद्देश्य से टैंकबंड में छलांग लगा दी।
महिला छलांग लगाते हुए देख स्थानीय लोगों ने डीआरएफ को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचे डीआरएफ दल ने टैंकबंड में उतरकर मेरी की जान बचाई। इसके बाद मेरी के परिजनों को बुलाकर परामर्श करने के बाद उसे परिवार के हवाले कर दिया गया।
यह भी पढ़ें… हैदराबाद में साइबर धोखाधड़ी, नकली कस्टमर केयर नंबर से 1.90 लाख की ठगी
इस घटना के बाद हैद्रा आयुक्त रंगनाथ ने बचाव अभियान में भाग लेने वाले कर्मचारियों की सराहना की।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





