बिहार अग्रवाल संघ की कार्यकारिणी सभा संपन्न

हैदराबाद, हैदराबाद में समाजसेवा और सांस्कृतिक आयोजनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार अग्रवाल संघ ने अपनी कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया। बैठक में आगामी त्यौहारों और सेवा कार्यों की रूपरेखा तय की गई, साथ ही समाज के जरूरतमंद वर्गों की मदद के लिए ठोस निर्णय लिए गए।

बिहार अग्रवाल संघ की कार्यकारिणी बैठक नामपल्ली स्थित होटल क्वालिटी इन रेजीडेंसी में संपन्न हुई। आज संघ के उपाध्यक्ष संतोष टाटिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सर्वप्रथम कार्यकारिणी की पिछली रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। समाज सेवा के संदर्भ में सरस्वती शिशु मंदिर में संघ द्वारा दी गई सेवा की सभी ने सराहना करते हुए इसी प्रकार समाज के विभिन्न जरूरतमंदों की सहायता करने का निर्णय लिया गया।

Ad

यह भी पढ़े : सांस्कृतिक गतिविधियों से भरपूर रही बिहार अग्रवाल संघ की सावन की सैर

तत्पश्चात दिवाली मिलन कार्यक्रम आगामी 9 नवंबर को मनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा छठ पूजा 27 और 28 अक्तूबर को मनाने का निर्णय लिया गया। अवसर पर अध्यक्ष विकास केशान, उपाध्यक्ष संतोष टांटिया, महामंत्री भीम फिटकरी वाला, हरिओम सराफ, मनीष फिटकरीवाला, अजय नेवटिया, विनय जैन, एडवोकेट सुरेश अग्रवाल और अर्जुन फिटकरीवाला उपस्थित थे। विनय जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button