अमरावती एयरपोर्ट की शुरुआत पर PM मोदी ने की सराहना
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमरावती हवाई अड्डे के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे महाराष्ट्र, विशेष रूप से विदर्भ क्षेत्र के लिए एक अहम उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि यह हवाई अड्डा क्षेत्र में वाणिज्य, संपर्क और विकास को नई गति देगा। प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु की सोशल मीडिया पोस्ट को साझा करते हुए लिखा – ‘महाराष्ट्र, विशेष रूप से विदर्भ क्षेत्र के लिए बड़ी प्रसन्नता की खबर। अमरावती में एक सक्रिय हवाई अड्डा वाणिज्य और संपर्क को प्रोत्साहन प्रदान करेगा।’
अमरावती हवाई अड्डे के शुरू होने से न केवल क्षेत्रीय संपर्क में सुधार होगा, बल्कि यह स्थानीय उद्योग, व्यापार और पर्यटन के लिए भी एक नई शुरुआत मानी जा रही है। लंबे समय से विदर्भ क्षेत्र में एक हवाई अड्डे की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है। सरकार का उद्देश्य देश के हर कोने को हवाई मार्ग से जोड़ना है, और यह परियोजना उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।( PIB)
यह भी पढ़ें— http://सुपर्ब फेयरी-रेंस पक्षियों के गीतों में छिपे होते हैं व्यक्तित्व संकेत
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





