फूड प्वाइजनिंग का कारण असमर्थ रेवंत सरकार : केटीआर
हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने चिंता जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के गृह जिले में ही बीसी हॉस्टल में विषाक्त भोजन से 111 विद्यार्थियों का अस्वस्थ होकर अस्पताल में भर्ती होना मुख्यमंत्री की असमर्थता का सबूत है। जयशंकर भूपालपल्ली जिला भारास कार्यालय में निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए केटीआर ने कहा कि जब से रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद संभाला है तब से वर्तमान समय तक गुरुकुल पाठशालाओं के करीब 3 हजार विद्यार्थी अस्वस्थ होकर अस्पतालों में भर्ती हुए हैं।
रामाराव ने कहा कि ऊपर से मुख्यमंत्री बेशर्मी की हद पार करते हुए तेलंगाना राइजिंग का नारा देते घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार यदि तेलंगाना के भविष्य के साथ खिलावाड़ होगा तो बीआरएस चुप नहीं बैठेगी। केटीआर ने कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना के मेडीगड्डा बैरेज के पिल्लर धंसने का उल्लेख करते हुए फिर से संदेह व्यक्त किया और कहा कि चुनाव के पहले शायद कांग्रेस नेताओं ने ही कुछ किया होगा जिसके चलते पिल्लर्स धंसे हैं।
यह भी पढ़ें… ‘गिफ्ट ए स्माइल’ के रूप में मनाया गया केटीआर का जन्मदिन
कालेश्वरम पर जवाब, टिकट नीति पर स्पष्टता
रामाराव ने कहा कि कालेश्वरम के कारण केसीआर का नाम हो रहा है इसलिए जलन से कांग्रेस ने कालेश्वरम में 1 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार होने संबंधी झूठ फैला दिया है। उन्होंने कहा कि केवल 80 हजार करोड़ रुपये खर्च से निर्मित कालेश्वरम में 1 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार कैसे होगा, यह बात मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के ससुर ने खुद कही है। विधानसभा चुनाव में बीआरएस की हार पर केटीआर ने कहा कि पूर्व केसीआर शासन में जो कार्य किए गए, वह जनता को सही तरीके से बता नहीं पाने के कारण हार हुई है।
रामाराव ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में जीतने वालों को ही टिकट दिए जाएंगे। इसका जाति से कोई संबंध नहीं होगा। उन्होंने सभी को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश देते हुए कहा कि पार्टी केंद्रीय नेतृत्व की सलाह पर ही टिकट आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चाहे जिसे भी टिकट दिया जाएगा, हर कार्यकर्ता मिलकर केसीआर को ही जिता रहे हैं, ऐसा समझकर काम करें। उन्होंने कहा कि अगले चार-पाँच दिनों में संयुक्त वरंगल जिले की सभी गुरुकुल पाठशालाओं का बीआरएस नेता दौरा करके जायजा लेंगे और हॉस्टलों की परिस्थितियों की जानकारी हासिल करके सरकार को अवगत कराएंगे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





