अलप्पुझा के शरद नायर ने जीती 25 करोड़ रुपये की लॉटरी 

Ad

अलप्पुझा (केरल), केरल के थिरुवनंतपुरम जिले में थिरुवोनम बम्पर लॉटरी ने इस साल एक खुशखबरी दी है। थाईकट्टूसेरी निवासी शरद नायर ने लॉटरी में ₹25 करोड़ का पहला पुरस्कार जीतकर अपनी किस्मत चमका दी। यह नायर के लिए बेहद खास मौका है, क्योंकि उन्होंने यह टिकट पहली बार खरीदा था और उन्हें जीत पर यकीन होने में समय लगा।

केरल के थाईकट्टूसेरी निवासी शरद नायर ने थिरुवोनम लॉटरी में 25 करोड़ रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता है। नायर ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की थुरवूर शाखा में विजेता टिकट जमा किया। नायर ने कहा कि जब तीन अक्तूबर को परिणाम घोषित किए गए तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि विजेता टिकट मेरे पास है। बाद में, मैं घर गया और सुनिश्चित करने के लिए लॉटरी टिकट को दोबारा देखा।

Ad

यह भी पढ़े : घास के ढेर में मिला आठ साल के बच्चे का शव

शरद नायर ने बताया कि वह लॉटरी टिकट बहुत कम खरीदते हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब मैंने टिकट खरीदा है। मैं छोटी लॉटरी टिकटें कम ही खरीदता हूं।’ जीती हुई राशि के विषय में पूछे जाने पर नायर ने कहा कि मैंने अभी तक कुछ नहीं सोचा है। मुझे कुछ कर्ज़ चुकाने हैं और मैं अपने परिवार से इस बारे में बात करूंगा। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button