पश्चिम बंगाल से हैदराबाद को की जा रही थी ब्राउन शुगर की तस्करी, धरे गये दो आरोपी
हैदराबाद, आबकारी पुलिस की जिला टास्क फोर्स ने ख्वाजा गुड़ा के पास से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 66 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की।
डीटीएफ के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि ख्वाजा गुड़ा से नानकरामगुड़ा के पास रूट वॉच के दौरान पश्चिम बंगाल, मालदा के रहने वाले मोहम्मद नूर अकबर व अजीत मोहन को ब्राउन शुगर की बिक्री करते हुए दबोचा गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ वर्षों पहले वे रोजगार की तलाश में हैदराबाद पहुंचे थे। पैतृक राज्य जाने के बाद वे वापसी में ब्राउन शुगर लेकर लौटे थे। आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर के अलावा दो सेलफोन्स भी जब्त किये गये।
शेरिलिंगमपल्ली की आबकारी पुलिस दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की तफ्तीश कर रही है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





