पित्ती ट्रस्ट एवं अग्रवाल सेवा दल का स्वास्थ्य जाँच शिविर संपन्न
हैदराबाद, बदरी विशाल पन्नालाल पित्ती ट्रस्ट एवं अग्रवाल सेवा दल द्वारा जाट सेवा संघ मिर्जागुड़ा, जनवाड़ा के सहयोग से 153वाँ निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर शंकरपल्ली मंडल के जनवाड़ा स्थित ब्रिलिएंट स्कूल, मिर्जागुड़ा में आयोजित किया गया, जिसका 182 से अधिक लोगों ने लाभ लिया।






अग्रवाल सेवा दल के अजीत गुप्ता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शिविर में किम्स सनशाइन अस्पताल द्वारा सामान्य चिकित्सा, हृदय रोग, हड्डी रोग, ईसीजी, 2डी ईको, बीएमडी, रक्तचाप जाँच, आरबीएस जाँच की सेवा प्रदान की गयी, जिसमें डॉ. गायत्री, डॉ. पूजिता, नर्सिंग स्टाफ माधवी, स्वाति और आकाश, 2डी ईको तकनीशियन अलकेन्दु, बीएमडी तकनीशियन मोहन एवं मार्केटिंग उदय कुमार ने सहयोग दिया।
यह भी पढ़ें… पित्ती ट्रस्ट एवं अग्रवाल सेवा दल का मेगा मेडिकल कैम्प सम्पन्न
नेत्र जांच शिविर में 57 लोगों को चश्मों का वितरण
लॉयंस क्लब ऑ़फ हैदराबाद साधुराम नेत्र चिकित्सालय द्वारा नेत्र जाँच की गई, जिसमें मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 4, पटैरिजियम के लिए 6, रेटिना के लिए 3, बाल चिकित्सा ऑपरेशन के लिए 4 रोगियों की पहचान कर 57 लोगों को चश्मों का वितरण किया गया। इसमें नेत्र विशेषज्ञ विजयश्री, नेत्र विशेषज्ञ ताहा, सौमिक इंटर्न, नरसिंह राव एवं भास्कर ने सहयोग प्रदान किया। डॉ. अखिल क्लीनिक के सामान्य चिकित्सक डॉ. अखिल सुगंधी ने सेवा प्रदान की।
अवसर पर शिविर संयोजक एवं अग्रवाल सेवा दल के प्रदीप अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, सुरेंद्र गोयल, कैलाश केड़िया, स्थानीय भागीदार, जाट सेवा संघ, तेलंगाना के एम. कमल सिंह, एम. किशन सिंह, डी. तुलजाराम सिंह, डी. श्याम सुंदर सिंह, स्कूल के चंद्र मूली, एन. क्रांति सिंह. डी. विजयलक्ष्मी, टी. सरिता, जी. सरिता, बी. विवेक सिंह, बी. वैष्णवी सिंह, राजपूत समाज की बी. शांता देवी. स्वयंसेवक निर्मला केड़िया, पवन भुवानिया, सुमन भुवानिया, समाज सेवी गोपाल सिंह, शंकरलाल यादव, घनश्याम यादव, पित्ती लैमिनेशंस के सदस्यों ने सहयोग दिया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




