राममनोहर लोहिया समता न्यास, बदरीविशाल पन्नालाल पित्ती ट्रस्ट और अग्रवाल सेवा दल ने बांटी सरकारी स्कूलों में सहायता सामग्री सामग्री

हैदराबाद, राममनोहर लोहिया समता न्यास, बदरीविशाल पन्नालाल पित्ती ट्रस्ट तथा अग्रवाल सेवा दल के प्रतिनिधिमंडल द्वारा चम्पापेट स्थित करुणन्या सिंधु सेवा समिति अनाथाश्रम, चन्द्रयनगुट्टा स्थित करुणन्या भारती सेवा समिति अनाथाश्रम तथा किस्मतपुर स्थित चेरिश अनाथाश्रम को लगभग सवा तीन लाख रुपये की सामग्री प्रदान की गयी।
आज यहाँ सेवा दल के प्रचार संयोजक अजित गुप्ता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, लोहिया समता न्यास, पित्ती ट्रस्ट तथा सेवा दल द्वारा अनाथालयों, वृद्धाश्रमों तथा सरकारी विद्यालयों के लिए चलाई जा रही सेवा योजनाओं के अंतर्गत सेवा दल के संयोजक विनय सी. अग्रवाल तथा रत्नम राजू द्वारा चम्पापेट स्थित करुणन्या सिंधु सेवा समिति अनाथाश्रम में रह रहे बालक-बालिकाओं की सुविधा हेतु डेढ़ लाख रुपये मूल्य के रैक्स, सिलाई मशीन, एयर कंडीशनर, घड़ियाँ व अन्य सामग्री प्रदान की गयी। अवसर पर प्रबंधक के.एस. नारायण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
चन्द्रयनगुट्टा स्थित करुणन्या भारती सेवा समिति अनाथाश्रम को सुविधा हेतु लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य के ग्रीन बोर्ड, वाशिंग मशीन, कुर्सियाँ, फ्रिज आदि प्रदान किये गए। अवसर पर प्रबंधक पाण्डु चारी उपस्थित थे। इसी तरह किस्मतपुर स्थित चेरिश अनाथाश्रम को लगभग तीस हजार रुपये मूल्य की सिलाई मशीन, वाशिंग मशीन, गीजर आदि सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रबंधक नीलिमा रेड्डी उपस्थित थीं।
लोहिया समता न्यास, पित्ती ट्रस्ट के चेयरमेन तथा सेवा दल के परामर्शदाता शरद बी. पित्ती ने बताया कि पित्ती ट्रस्ट तथा सेवा दल द्वारा नियमित रूप से अनाथालयों, वृद्धाश्रमों तथा सरकारी विद्यालयों का दौरा कर उनकी जरूरतों का पता लगाने के बाद उन्हें आवश्यकता अनुसार आवश्यक सामग्री प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि नगर स्थित अनाथालय, वृद्धाश्रम तथा सरकारी विद्यालय इस सेवा योजना का लाभ उठा सकते हैं।