अप्राजोलम बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद, तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो पुलिस ने आज वनपर्ती पुलिस के साथ मिलकर अप्राजोलम बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 500 ग्राम अप्राजोलम जब्त किया गया।

आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में ब्यूरो के निदेशक संदीप शांडिल्या ने बताया कि ब्यूरो के निजामाबाद व महबबूबनगर आरएनसीसी दल ने वनपर्ती पुलिस के साथ मिलकर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया।

इस मामले में पुलिस ने तुम्मलापल्ली ग्राम, गट्टू मंडल, गदवाल निवासी भास्कर गौड़ (42) और बिंगी दोड्डी ग्राम, लीजा मंडल, गदवाल निवासी ईदिगा नरसिम्हा गौड़ (31) को गिरफ्तार कर लिया। जाँच के दौरान पता चला कि नरसिम्हा गौड़ पिछले 5 वर्ष से प्रतिबंधित अप्राजोलम बेच रहा था। वह कर्नूल निवासी इदिगा गोपाल गौड़, इदिगा जगदीश गौड़ और हर्षवर्धन के पास से 2.8 लाख रुपये प्रति किलो की दर से अप्राजोलम खरीदकर इसे चार लाख रुपये प्रति किलो की दर से बेच रहा था।

इन दोनों को आज पेब्बेर के एग्रिकल्चर मार्केट यार्ड से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे 500 ग्राम अप्राजोलम बेचने के लिए जा रहे थे। यह अप्राजोलम नरसिम्हा गौड़ ने कर्नूल निवासी रामकृष्णा से खरीदा था। दोनों के खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इस मामले में मडकाशिरा, अनंतपुर निवासी रामकृष्णा, संतोषनगर, कर्नूल निवासी इदिगा जगदीश, वेंकटरमणा कॉलोनी, कर्नूल निवासी इदिगा गोपाल और अनंतपुर निवासी हर्षवर्धन गौड़ की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें… नगर में ड्रग्स के बड़े कारोबार का पर्दाफाश

अप्राजोलम तस्करी के कई मामले और जब्ती अभियान

उन्होंने बताया कि अप्राजोलम को नशा बढ़ाने के लिए सेंधी में मिलाया जाता है। इसका मानव स्वास्थ्य पर काफी घातक प्रभाव पड़ता है। गत 8 और 9 अप्रैल, 2025 को कामारेड्डी ज़िले के गंधारी मंडल, नसरुल्लाबाद में बेंजोडाईजेपीनेस, अप्राजोलम और डाइजेपाम के मिलावट से बनी सेंधी पीने के कारण 95 लोग बीमार पड़ गए थे। उन्होंने बताया कि ब्यूरो अप्राजोलम की बिक्री को लेकर काफी सख्त रवैया अपना रहा है, जिसके तहत तेलंगाना और आंध्र-प्रदेश में अवैध रूप से अप्राजोलम तैयार करने वाली फार्मा इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Ad

इसी प्रकार महाराष्ट्र के ओमरगा और खरड़ गाँव में अप्राजोलम तैयार करने का पता लगाकर 338 किलो स्टेज-4 का अप्राजोलम और 100 किलो अप्राजोलम जब्त किया गया। इस मामले में केमिस्ट्री में पीएचडी की पढ़ाई करने वाले आरोपी अमर सिंह देशमुख को हिरासत में लिया गया। इसी प्रकार कामारेड्डी में इसी वर्ष दो मामले दर्ज कर 1.087 अप्राजोलम जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया।

इसी वर्ष एक अन्य मामले में ज़हीराबाद में अहिल्या नगर, महाराष्ट्र से कार में लाया जा रहा 770 ग्राम (7.5 लाख रुपये मूल्य का) अप्राजोलम जब्त किया गया। इसी प्रकार इसी वर्ष बोधन में कार में तस्करी कर ले जाया जा रहा 2.5 लाख रुपये मूल्य का 2.5 किलो अप्राजोलम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से स्कोडा कार और 8 सेलफोन जब्त किए गए।

गत 27 मई, 2025 को सतारा स्थित सूर्यप्रभा फार्माचेम फैक्ट्री पर छापा मारकर 30 किलो अप्राजोलम, एक फोर्ड कार जब्त की गई थी। श्रीरामपुर में 69.76 किलो अप्राजोलम और इसे तैयार करने संबंधी 338 किलो की कच्ची सामग्री क्लाइंड स्टाइन लैब से जब्त की गई। उन्होंने बताया कि मिलावटी सेंधी के खिलाफ विशेष अभियान के तहत निजामाबाद की 104 गाँव में 26 दलों के जरिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

अंतरराज्यीय तस्करी का पर्दाफाश, 2 अरेस्ट

आबकारी पुलिस की स्टेट टास्क फोर्स ने अल्प्राजोलम गोलियों की अंतरराज्यीय तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर भारी मात्रा में गोलियां को जब्त किया। नामपल्ली स्थित आबकारी भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अतिरिक्त आयुक्त वाई.एस.कुरैशी ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों के जरिए जानकारी मिलने के बाद हयातनगर के ऑटो नगर के पास से उत्तर प्रदेश से पहुंचे कूरियर से 1 लाख 80 हजार अल्प्राजोलम की गोलियाँ बरामद की गयीं।

अप्राजोलम बेचने वाले दो तस्करों की गिरफ्तारी हुई

पूछताछ के बाद इस मामले में केतुपल्ली के पुव्वाड़ा लक्ष्मण व प्रोद्दातुर के मुनि शेखर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य राज्यों में गोलियों को मूल्य 3 से 4 रुपये होने और राज्य में 10 से 20 रुपये होने के बाद ही तस्करी कर बेचने का खुलासा किया। वे कुरियर के जरिये ही गोलियों को हैदराबाद मंगवाते हुए राज्य भर में सप्लाई कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की तफ्तीश चल रही है।

अवसर पर रंगारेड्डी आबकारी पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त रंगा रेड्डी, उपायुक्त दशरथ, सहायक आयुक्त आर. किशन, सरूरनगर आबकारी पुलिस स्टेशन की अधीक्षक उज्जवला रेड्डी समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button