मामूली विवाद के चलते युवक की हत्या
हैदराबाद, मथुरानगर थाना परिधि में मामूली विवाद के चलते फुटपाथ पर रहने वाले युवक की उसी के दोस्तों ने सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि वीडियो गली रहमतनगर निवासी मुनव्वर शेख का पुत्र अजमीर पाशा (30) सेंट्रिंग का काम करते हुए फुटपाथ पर रहता था। पाशा की बहन मो. महबूब सुल्ताना ने बताया कि पाशा को शराब पीने, गुटखा खाने की व अन्य नशा करने की लत थी।
इस कारण वह फुटपाथ पर अपने दोस्तों चंटी, राजू और प्रकाश के साथ रह रहा था। गत 9 अगस्त की रात को चंटी ने सुल्ताना के घर आकर उसे बताया कि पाशा को सिर पर चोट लगने के कारण गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
यह भी पढ़े: रेणुकास्वामी हत्याकांड : उच्चतम न्यायालय ने अभिनेता दर्शन की जमानत रद्द की
जानकारी मिलते ही सुल्ताना तुरन्त गांधी अस्पताल पहुँच गई, जहाँ उसे पता चला कि 9 अगस्त की रात को मामूली विवाद के चलते झगड़ा होने पर पाशा के तीनों दोस्तों ने उसके साथ मारपीट कर उसके सिर पर भारी पत्थर पटक दिया था। उपचार के दौरान आज सुबह पाशा की मौत हो गई। सुल्ताना की शिकायत पर पुलिस बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





