द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं दुर्गा माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा आज

  Dwadash Jyotirlinga and Durga Mata Prana Pratishtha at jagatgirigutta temple
हैदराबाद-श्री सालासर हनुमान मंदिर, जगदगिरीगुट्टा में द्वादश ज्योति\लग एवं दुर्गा माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पंचम दिवस भगवान की मूर्तियों के गंधोदकवास के तहत नाना प्रकार के सुगंधित द्रव्य, इत्र, अष्टगंध चंदन से लेप कर भगवान को सुसज्जित किया गया।  

आज यहाँ मंदिर परिसर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पंचम दिवस मंडल पूजन एवं सभी विराजमान देवी देवताओं  के अभिषेक किया गया। भगवान की मूर्तियों के गंधोदकवास के तहत नाना प्रकार के सुगंधित द्रव्य, इत्र, अष्टगंध चंदन से भगवान का लेप किया गया। अपराह्न भगवान का अधिवास नाना प्रकार के सुगंधित पुष्पों से किया गया। तत्पश्चात पंच कुंडीय यज्ञ किया गया। रात्रि के समय भगवान के विग्रहों को रथ में विराजमान कर नगर भ्रमण यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। मार्ग में भक्तों ने जगह जगह भगवान की आरती एवं प्रसाद लगाकर पूजा-अर्चना की। शनिवार, 9  जुलाई को सुबह 7.31 से 9 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा का कार्य किया जाएगा। 9.30 बजे से भक्तों को भगवान शिव के बारह ज्योति\लग स्वरूप के अभिषेक का अवसर दिया जाएगा। दोपहर 1 बजे से भंडारा महाप्रसाद होगा।

सालासर मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों से महादेव, शिव परिवार एवं माँ दुर्गा के अलौकिक दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण करने का निवेदन किया। प्राण प्रतिष्ठा का कार्य आचार्य कमल दाहिमा के आचार्यत्व में जारी है। मंदिर में ब्रह्मचारी बटुकों द्वारा महामृत्युंजय का जाप, गौरी महामंत्र एवं विद्वान ब्राह्मण पंडितों द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रह्लाद गोयल, नवीन तुलस्यान, अरुण तुलस्यान, जगदीश  सौंथलिया, पवन सौंथलिया, अजय सौंथलिया, किशन अग्रवाल, रामकिशोर टिबड़ेवाल, आनंद अग्रवाल, सुरेंद्र गर्ग, कैलाश चौधरी, श्याम सुंदर अग्रवाल, संजय सर्राफ, सुनील, गौरीशंकर मित्तल, विशंभर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अभिषेक, गोविंद अग्रवाल, प्रभुदयाल केडिया, रामलाल भाटी, मांगीलाल सपरिवार उपस्थित थे।
Comments System WIDGET PACK