देश में 5जी सेवा की शुरुआत

 5G service launched in the country

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अत्यधिक तीव्र गति की इंटरनेट सुविधा देने वाली 5जी सेवा की शनिवार को शुरुआत करते हुए कहा कि यह एक नए युग की शुरुआत होने के साथ व्यापक अवसरों को भी प्रदर्शित करता है। उन्होंने यहाँ आयोजित इंडियन मोबाइल कांग्रेस-2022 (आईएमसी) में देश के कुछ चुनिंदा शहरों में 5जी इंटरनेट सेवाओं का उद्घाटन किया।

अगले दो साल में इस सेवा का विस्तार समूचे देश में किए जाने की योजना है। इस अवसर पर आयोजित कार्य
क्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि देश दूरसंचार की 2जी, 3जी एवं 4जी प्रौद्योगिकी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था लेकिन 5जी सेवा के मामले में देश ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि 5जी एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है और इससे बेशुमार अवसर पैदा होने की संभावना है।

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का डिजिटल इंडिया का संकल्प चार स्तंभों - उपकरण की लागत
, डिजिटल कनेविक्टिविटी, डेटा लागत एवं डिजिटल फर्स्ट दृष्टिकोण पर आधारित था। उन्होंने कहा कि इस नजरिए की ही वजह से आज देश में मोबाइल फोन बनाने वाले संयंत्रों की संख्या 200 से अधिक हो चुकी है।

Comments System WIDGET PACK