टीआरएस छोड़ चुके नरसय्या गौड़ भाजपा की गोद में

 After Teras resignation, Bura Narsayya Gaud is now in BJP

हैदराबाद, सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (तेरास) से त्यागपत्र दे चुके पूर्व सांसद बूरा नरसय्या बुधवार,19 अत्तूबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद बंडी संजय आज नरसय्या गौड़ से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि 19 अत्तूबर को राजधानी दिल्ली स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय मंत्रियोंभाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व तेलंगाना प्रभारी तरूण चुघ व उनके (बंडी के) समक्ष भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बूरा नरसय्या गौड़ तेलंगाना के भविष्य के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैंअपने स्वार्थ के लिए नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की आलोचना करते हुए कहा कि टीआरएस तेलंगाना द्रोहियों की पार्टी बन चुकी हैबल्कि तेलंगाना आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले डॉ. बूरा को टीआरएस में अपमानित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी तेलंगाना आंदोलनकारियों को तेरास में अपमानित किया जा रहा है, इसलिए भाजपा आंदोलनकािरयों के लिए एक सुनहरा मंच बनी है। सभी आंदोलनकारी भाजपा में शामिल होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि तेरास में केसीआर से मिलने के लिए अपाईंटमेंट हेतु आंदोलनकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है फिर भी वे नहीं मिल पाते हैं। इसी प्रकार बूरा नरसय्या को भी केसीआर ने मिलने तक का समय नहीं दिया जिससे वे अपमानित महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टीआरएस में जिन कुछ नेताओं को केसीआर मिलने का समय दे भी रहे हैं तो उसका श्रेय भाजपा को ही जाता है जिन्होंने दुब्बाका व हुजूराबाद में केसीआर को हराया है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी व कटिबद्धता का दूसरा नाम बूरा नरसय्या गौड़ हैंजिन्होंने टीआरएस में रहते हुए सांसद के तौर पर केंद्र सरकार के सहयोग से कई कार्य किए हैं।

पूर्व सांसद डॉ. नरसय्या गौड़ ने हर्ष व्यत्त करते हुए कहा कि भुवनगिरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की अहम भूमिका रही है। टीआरएस सांसद होने के बावजूद केंद्र सरकार ने पार्टी बाजी से उपर उठकर पूरा सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में वे किसी राजनीतिक स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि तेलंगाना के भविष्य के लिए शामिल हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा में तेलंगाना आंदोलनकारियों को देखकर ऐसा लग रहा है जेसे वे घर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का सबका साथसबका विकाससबका विश्वाससबका प्रयास नारा उन्हें काफी पसंद है और भाजपा में शामिल होने को लेकर काफी संतोष है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डाकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिया और बंडी संजय को फायर ब्रैंड बताया कहा कि इनके निमंत्रण पर वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं जिसकी उन्हें खुशी है।

Comments System WIDGET PACK