पॉवर ग्रिड और रेडक्रॉस के बीच हुआ समझौता

 Agreement between Power Grid and Red Cross
हैदराबाद- पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन राज्य में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के ब्लड बैंकों का उन्नयन करने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करने आगे आया है।

राजभवन में आज राज्यपाल तमिलिसै सौंदरराजन के समक्ष पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन और रेडक्रॉस के प्रतिनिधियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किया। इस समझौते के अनुसार पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन सीएसआर के तहत 2.33 करोड़ खर्च करेगा। इस समझौते के तहत ब्लड बैंकों में गुणवत्ता प्रबंधन में एक समान मानक विकसित किया जाएगा, ताकि राज्य भर में गरीब और जरूरतमंद रोगियों को सुरक्षित रक्त आधान सेवाएं प्रदान की जा सकें।

इससे डेंगू ज्वर, कैंसर, प्रसव पूर्व मामलों, दुर्घटना के मामलों, जले हुए मामलों आदि से पीड़ित रोगियों को फायदा होगा। कार्यक्रम में रेडक्रॉस, तेलंगाना के मानद अध्यक्ष अजय मिश्रा, पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन - दक्षिणी क्षेत्र-1 के कार्यकारी निदेशक राजेश श्रीवास्तव व अन्य उच्च अधिकारियों ने भाग लिया।
Comments System WIDGET PACK