भाजपा नेताओं से की गई राजा सिंह का निलंबन रद्द कराने की माँग

 Demand made to BJP leaders to cancel Raja Singh's suspension
हैदराबाद, नामपल्ली स्थित बी.जे.पी. कार्यालन में विभिन्न समाजों व जीवदया प्रेमी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं से भेंटकर गोशामहल विधायक हिन्दू Ëदय समरट टी. राजा सिंह के निलंबन को रद्द करने तथा गौमाता को राष्ट्र माता के पद पर सुशोभित करने की मांग की।

आज यहां जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में लव फॉर काऊ फाउण्डेशन के ट्रस्टी वीरेंद्र अग्रवाल व रंजना शाह ने बताया कि भाजपा कार्यालय में भा.ज.पा. तेलंगाना प्रभारी तरुण चुघजी, सह प्रभारी अरविंद मेनन, संगठन प्रभारी सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद बंडी संजय से भेंटकर विधायक टी. राजा सिंह का निलंबन तत्काल प्रभाव से समाप्त करने, उनकी रिहाई कराने, गौमाता को राष्ट्र माता के पद पर सुशोभित कराने के संकल्प में सहयोग करने का उत्तर भारतीयों एवं गुजराती, राजस्थानी समाजों तथा जीवदया संस्थाओं की ओर से निवेदन किया गया।

आज पाटीदार समाज की ओर से लव फॉर काऊ फाउंडेशन के चेयरमैन जसमत पटेल, भारतीय प्राणी मित्र संघ, गुजराती व कच्छी समाज की ओर से रिद्धीश जागीरदार, अखील भारत हिन्दू महासभा तेलंगाना राज्य अध्यक्ष आर.के. जैन, जैन समाज की ओर से ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन तेलंगाना संयोजक मुकेश चौहान, राजपुरोहित समाज की ओर से मोहन सिंह राजपुरोहित, राजस्थानी क्षत्रीय माली समाज तथा किराणा मर्चेंट असोसियेशन की ओर से अविनाश देवडा, आदि गौड विप्र समाज की ओर से बजरंग शर्मा, सिखवाल समाज की ओर से हरिकिशन ओझा,  आदि ने भाजपा नेताओं से भेंटकर निवेदन किया। लव फॉर काऊ फाउण्डेशन चेयरमैन जसमत पटेल, ट्रस्टी रिद्धीश जागीरदार व मुकेश चौहान ने स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका भव्य स्वागत किया।

अवसर पर फाउण्डेशन के चेयरमैन जसमत पटेल एवं रिद्धीश जागीरदार ने कहा कि फाउण्डेशन द्वारा गौमाता को राष्ट्र माता घोषित कराने, गौमाता से जुडे आध्यात्मिक व वैज्ञानिक तथ्यों को सुन्दरता के साथ प्रभावी ढंग से समाज में प्रचारित करना, गो गव्य प्रचार एवं गोशालाओं को स्वावलम्बी बनाने गो गव्यो का आर्थिक उपार्जन करने के लिए प्रयास करना एवं किसानों को जैविक खेती हेतु प्रेरित करना आदि विषय पर कार्य किया जा रहा है।
Comments System WIDGET PACK