आँगनवाड़ी में दिए जाने वाले बालामृत की कालाबाजारी का पर्दाफाश

 Expose the black marketing of Balamrit given in Anganwadi
हैदराबाद,  दक्षिण जोन टास्क फोर्स पुलिस ने सरकार द्वारा बच्चों के लिए आँगनवाड़ी में दिए जाने वाले बालामृत पैकेटों की कालाबाजारी कर पर्दाफाश किया। इस मामले में पुलिस ने छापा मारकर न्यू रोड, चंचलगुड़ा स्थित अंसारी डेयरी फार्म के संचालक अंसारी मो. खान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो लाख रुपये के 130 बालामृत जब्त किए गए।

टास्क फोर्स पुलिस उपायुक्त गुम्मी चक्रवर्ती ने बताया कि सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर टास्क फोर्स पुलिस इंस्पेक्टर एस. राघवेंद्रा ने चाइल्ड डेवलपमेंट प्रॉजेक्ट के अधिकारियों के साथ मिलकर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया। 6 माह से तीन वर्ष के बच्चों के लिए आँगनवाड़ी के जरिए पोषण आहार के रूप में बालामृत की आपूर्ति की जाती है। प्रत्येक बच्चे को हर माह 2.5 किलो बालामृत दिया जाता है। कुछ दिनों से मो. अंसारी विभिन्न आँगनवाड़ी स्कूलों के जरिए बालामृत लेकर अपने फार्म हाउस में गाय-भैंसों को खिला रहा था। अंसारी को आगे की कार्यवाही के लिए डबीरपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Comments System WIDGET PACK