पटाखों के अवैध भंडारण का भंडाफोड़

 Illegal storage of firecrackers busted
हैदराबाद,  दक्षिण जोन टास्क फोर्स पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में छापा मारकर पटाखों के अवैध भंडारण का पर्दाफाश किया।

पहले मामले में टास्क फोर्स पुलिस इंस्पेक्टर एस. राघवेंद्रा ने मीरचौक थाना परिधि में  एक गोदाम पर छापा मारा। छापे के दौरान 5 लाख रुपये के अवैध रूप से जमा किये गए पटाखे जब्त किये गये। इस मामले में पटाखा व्यापारी ऐतबार चौक, आलीजा कोट्ला निवासी वेणुगोपाल (48) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आगे की कार्यवाही के लिए मीरचौक पुलिस के हवाले कर दिया।

एक अन्य घटना में दक्षिण जोन टास्क फोर्स पुलिस ने शाहइनायतगंज थाना परिधि में छापा मारकर अवैध रूप से भंडारण किये गए 8 लाख रुपये के पटाखे जब्त किये। इस मामले में पटाखा व्यापारी हिमायतनगर निवासी नीतीश कुमार को हिरासत में लिया गया। उसे बरामद पटाखों के साथ आगे की कार्यवाही के लिए शाहइनायतगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Comments System WIDGET PACK