हाथ मिले, दिल नहीं

 Modi attended the Shanghai Cooperation Organisation
चिंगदाओ, 10 जून
यहाँ चल रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन के साथ हाथ मिलाए और संक्षिप्त बातचीत की।
दोनों नेता 18वें एससीओ शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए चीन में हैं। अाठ सदस्यीय इस संगठन में सदस्य देशों के बीच विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर के बाद दोनों नेताअों ने हाथ मिलाए। मोदी अन्य एससीओ देशों के नेताअों के साथ कम से कम छह द्विपक्षीय बैठकें कर चुके हैं लेकिन मोदी और हुसैन के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई है।
दरअसल 2016 में उरी में सैन्य अड्डा में पाकिस्तानी अातंकवादी संगठन के हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव अा गया था। इसके बाद भारतीय नागरिक वुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा जासूसी के जुर्म में मौत की सजा सुनाए जाने से संबंध और बिगड़ गए हैं।
भारत ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए 2016 में इस्लामाबाद में हो रहे 19वें सार्व सम्मेलन का बहिष्कार कर दिया था। भारत का कहना है कि अातंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।
Comments System WIDGET PACK