अगला विश्व हिन्दी सम्मेलन फिजी में

 Next World Hindi Conference in Fiji

नई दिल्ली, अगले विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन 2023 में फरवरी माह में फिजी में होगा, हालाँकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है। भारत में फिजी के उच्चायुवÌत कमलेश शशि प्रकाश ने यह जानकारी दी। इस बारे में विदेश मंत्रालय में सचिव (ईस्ट) सौरभ कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया,अब तक 11 विश्व हिन्दी सम्मेलन आयोजित हो चुके हैं। 12वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन फिजी में होगा। उन्होंने कहा, इसका आयोजन 2023 की शुरुआत में होगा, लेकिन अभी तरीख तय नहीं हुई है। वहीं, भारत में फिजी के उच्चायुवÌत कमलेश प्रकाश ने बताया कि अगला विश्व हिन्दी सम्मेलन फरवरी में फिजी में होगा।

विश्व हिन्दी सम्मेलन की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) कुमार ने बताया कि आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रारंभिक काम शुरू हो गया है और जल्द ही उच्च स्तरीय बैठकें प्रारंभ होंगी। उन्होंने कहा कि फिजी में तीन भाषाओं को सरकारी स्तर पर मान्यता है जिनमें से हिन्दी एक है। कुमार ने बताया कि इस वर्ष जुलाई में भारत और फिजी के बीच विदेश कार्यालय स्तर की पाँचवें दौर की वार्ता हुई थी जिसमें राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, लोगोें के बीच सम्पर्क सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों पर चर्चा हुई थी।(भाषा)

Comments System WIDGET PACK