पुराने पहनने योग्य वस्त्र संग्रहण शिविर

 Old wearable clothing collection camp from today
हैदराबाद, राजस्थानी जागृति समिति के तत्वावधान में पहनने योग्य पुराने कपड़ों का तीन दिवसीय संग्रहण शिविर शुक्रवार 7 अत्तूबर को सुबह 10 सिद्दिअम्बर बजारा स्थित बाहेती भवन में आरंभ होगा। शिविर रात 8 बजे तक चलेगा।

आज यहाँ समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास सोमानी ने बताया कि इस शिविर में पहनने योग्य साड़ियाँ, धोती, कुर्ता, पैंट, बुशर्ट, जींस, सलवार सूट, सफारी, लड़के लड़कियों के सभी कपड़े, कंबल, चद्दर, अनाज, घर में उपयोग होने वाली सामग्री आदि दिये जा सकते हैं। इन सभी को तेलंगाना के छोटे-छोटे गरमीण क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवार के सदस्यों में वितरित किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन अग्रवाल समाज, तेलंगाना के अध्यक्ष अंजनी कुमार अग्रवाल करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्दोष सोशल सार्विस सोसाइटी के अध्यक्ष रामकुमार तिवारी, विशेष अतिथि अग्रवाल समाज अत्तापुर शाखा के अध्यक्ष रामअवतार गुप्ता, अत्तापुर सेंट्रल शाखा के मंत्री विरेन्द्र कुमार अग्रवाल होंगे।
Comments System WIDGET PACK