श्री सालासर हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आरंभ

 Pran Pratishtha Mahotsav begins at Shri Salasar Hanuman Mandir
हैदराबाद - श्री सालासर हनुमान मंदिर, जगदगिरीगुट्टा में द्वादश ज्योति\लग एवं दुर्गा माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का शुभ कार्यक्रम भव्यता के साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के बीच आरंभ हुआ।

आज यहाँ भव्य कलश यात्रा वेंकटेश्वर मंदिर जगदगिरीगुट्टा से निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओँ ने उत्साह के साथ जयकारे लगाते हुए भाग लिया। तत्पश्चात उपस्थित यजमानों ने मंडल पूजन किया। प्राण प्रतिष्ठा का शुभ कार्य आचार्य कमल दाहिमा (चेन्नई)  के आचार्यत्व में जारी है। मंगलवार, 5 जुलाई को सुबह 9 बजे पूजा, 11 बजे अन्नाधिवास, शाम 3 बजे फलाधिवास का कार्यक्रम होगा। बुधवार, 6 जुलाई को सुबह 9 बजे पूजा के बाद 11 बजे धृत अधिवास और शाम 3 बजे शक्कर अधिवास का कार्यक्रम होगा। गुरुवार, 7 जुलाई को सुबह 9 बजे पूजा के बाद 11 बजे द्रव्य अधिवास और शाम 3 बजे पुष्पाधिवास का कार्यक्रम होगा।

इसी तरह शुक्रवार, 8 जुलाई को सुबह 9 बजे पूजा और 11 बजे गन्धोदकवास और शाम 3 बजे हवन होगा। शनिवार, 9 जुलाई को सुबह 8 बजे नगर भ्रमण, 10 बजे प्राण प्रतिष्ठा और दोपहर 1 बजे से भंडारा प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।  आज के कार्यक्रम में प्रह्लाद गोयल, नवीन तुलस्यान, अरूण तुलस्यान, जगदीश सौंथलिया, पवन सौंथलिया, अजय सौंथलिया, किशन अग्रवाल, रामकिशोर टिबड़ेवाल, आनंद अग्रवाल, सुरेंद्र गर्ग, कैलाश चौधरी, श्यामसुंदर अग्रवाल, रवि सौंथलिया, विशंभर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, प्रभुदयाल केड़िया, रामलाल भाटी, मांगीलाल सपरिवार उपस्थित थे।
Comments System WIDGET PACK