फुलकारी इवेंट्स की राखी एवं तीज विशेष प्रदर्शनी-सह-बिक्री आरंभ

 Rakhi and Teej Special Exhibition-cum-Sale Pulkari
हैदराबाद- राखी एवं तीज पर्व पर विशेष रूप से आधारित दो दिवसीय पुलकारी इवेंट्स प्रदर्शनी-सह-बिक्री आज रामकोट स्थित कच्छी भवन में आरंभ हुई। प्रदर्शनी-सह-बिक्री का उद्घाटन मुख्य अतिथि काव्या रेड्डी ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप समाजसेवी अमृत कुमार जैन, अशोक हीरावत, सरोज हीरावत, महेंद्र कटारिया फैशन ब्लॉगर अर्चना वर्मा, एमएसएमई नेशनल काउंसिल सदस्य विजय सुराणा तथा राधिका देशपांडे ने हिस्सा लिया।

श्रेष्ठा जैन, शिवानी अग्रवाल, मीनाक्षी जैन तथा सविताराय सोनी द्वारा आयोजित राखी तथा तीज विशेष पुलकारी इवेंट्स प्रदर्शनी-सह-बिक्री में डिजाइनर राखियाँ, तीज त्यौहार के अनुकूल विभिन्न प्रकार के डिजाइनर व आकर्षक पारंपरिक तथा पाश्चात्य परिधान, ड्रेस मटेरियल, कलात्मक कृत्रिम आभूषण, ट्रेंडी फैशन एसेसरीज, हैंडबैग, पुटवेयर, होम लिनेन, पूजा उपयोगी उत्पाद, हर्बल उत्पाद, हस्तनिर्मित सजावटी वस्तुओं तथा विभिन्न प्रकार के जीवनशैली आधारित उपयोगी उत्पादों के साथ हस्तनिर्मित खाद्य वस्तुओं को विविध स्टॉलों पर उपलब्ध कराया गया है।

राधिका देशपांडे ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए स्वावलंबन अनिवार्य है। आज बड़ी संख्या में महिलाएँ उद्यमिता के क्षेत्र में आगे आ रही हैं। हर्ष का विषय है कि पुलकारी इवेंट्स अपने आयोजन के माध्यम से महिलाओं को व्यापार करने का मंच प्रदान कर रहा है। इस प्रकार के मंचों से नारी स्वावलंबन तथा सशक्तिकरण को प्रोत्साहन मिलता है।

अाज नगर की विभिन्न महिला संगठनों की प्रतिनिधियों सहित अन्य महिलाओं ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनी-सह-बिक्री का अवलोकन कर खरीददारी का लाभ उठाया। प्रदर्शनी-सह-बिक्री का समय सुबह 11 से रात 8 बजे तक है। इसमें प्रवेश निःशुल्क है।
Comments System WIDGET PACK