होटल सिग्नेचर ग्रिल में संपन्न हुई आरजीए की पाँचवी कार्यकारिणी सभा

हैदराबाद, राजस्थानी स्नातक संघ के वर्तमान सत्र की पाँचवी कार्यकारिणी सभा का आयोजन होटल सिग्नेचर ग्रिल, थ्रिल सिटी, नेकलेस रोड में किया गया।  

उत्त जानकारी आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में संघ के मंत्री सीए संदीप झँवर ने दी। कार्यकारिणी सभा में सर्वप्रथम अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं भूतपूर्व अध्यक्षों का अभिवादन किया।  मंत्री सीए संदीप झँवर ने गत बैठक की कार्यवाही सभा में प्रस्तुत कर स्वीकृति परप्त की। संघ की उत्सव समिति द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव, 15 अगस्त को आयोजित झण्डावंदन, देशभत्ति गीत गायन प्रतियोगिता एवं संघ के 75 वर्ष या उससे ऊपर की आयु के सदस्यों के सम्मान समारोह के आयोजन पर उत्सव समिति के संयोजक अनिरुद्ध कांकाणी एवं समिति सदस्यों को बधाई प्रेषित की गई। कार्यक्रम का लेखा-जोखा कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। महिला समिति द्वारा सुप्रसिद्ध टीवी गेम शो `कौन बनेगा करोड़पति' में आरजीए टीम को दर्शक के रूप में सम्मिलित होने एवं गेम शो के संचालक महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का अवसर प्रदान करने के लिए बधाई प्रेषित की गई। सभा द्वारा महिला समिति द्वारा 2 अक्टूबर को बच्चों में स्मरण शत्ति बढ़ाने के लिए उपयोगी तकनीक सिखाने के लिए आयोजित `ट्रेन यूवर ब्रेन' सफलता हेतु संयोजक कविता तोष्णीवाल एवं समिति सदस्यों को सराहा गया।

विज्ञप्ति में बताया गया कि रविवार, 9 अक्तूबर को शरद पूार्णिमा के अवसर पर संघ द्वारा `डांडिया महारास' कार्यक्रम का आयोजन ईडनबाग, रामकोट स्थित जैन भवन में किया जायेगा। कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए संयोजक मण्डल एवं परामर्श मण्डल गठित किया गया।  कार्यक्रम के संयोजक अनिरुद्ध कांकाणी ने डांडिया महारास कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। सभा में `डांडिया महारास' कार्यक्रम के प्रवेश-पत्रों का विमोचन किया गया।
डांडिया महाराज कार्यक्रम में प्रमुख परयोजक सुगना 550 टीएमटी, पुरस्कार परयोजक बृंदा डायमण्ड तथा स्थान परयोजक भण्डारी कैटरिंग सार्विसेस हैं।  अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने सभी से `डांडिया महारास' कार्यक्रम में सपरिवार भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम में प्रवेश प्रवेश-पत्रों द्वारा रहेगा ।

अवसर पर उपाध्यक्ष जितेन्द्र विजयवर्गीय, ममता हेडा, मंत्री सीए संदीप झँवर, कोषाध्यक्ष सीएस द्वारकाप्रसाद असावा, भूतपूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनिवास जाजू, श्रवण कुमार नरेड़ी, हरिकिशन ओझा, रमेश कुमार बंग, भगवानदास बूब, पुष्पा बूब,  सुरेशचंद्र काबरा, प्रकाश नारायण राठी, कार्यकारिणी सदस्य गोपालदास सारड़ा, सीए अमित झँवर, अनिरुद्द कांकाणी, सुमेश बंग, भगवानदास गांधी, अरविन्द नाराणिया, सीए श्रीकान्त भक्कड़, महेश असावा, दीपक भैय्या उपस्थि्त थे।
Comments System WIDGET PACK