धूमधाम से मनाया गया गुरुनानक देवजी का प्रकाशोत्सव

 The festival of lights of Guru Nanak Devji was celebrated with great pomp
हैदराबाद, गुरुद्वारा साहिब सिकंदराबाद (जीएसएस) प्रबंधक समिति एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (जीएसजीएसएस) प्रबंधक समिति के संयुत्त तत्वावधान में सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देवजी का 553वाँ प्रकाशोत्सव प्रदर्शनी मैदान में उत्साह के साथ मनाया गया। अवसर पर बड़ी संख्या में धर्मप्रेमियों ने दरबार में मत्था टेका।

आज यहाँ नुमाइश मैदान में प्रकाशोत्सव पर भव्य दरबार को आकर्षक रूप से सजाया गया। अवसर पर गुरुद्वारा साहिब सिकंदराबाद (जीएसएस) प्रबंधक समिति, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (जीएसजीएसएस)  द्वारा संयुत्त रूप से आयोजित सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देवजी के 553वें प्रकाशोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मुख्य कार्यक्रम विशाल दीवान (धर्मसभा) में श्री दरबार साहिब स्वर्ण मंदिर अमृतसर के भाई सतनाम सिंह, पटना के भाई सरबजीत सिंह, हजूरी रागी जत्थे के भाई हरि सिंह, भाई चरणजीत सिंह, भाई जगदेव सिंह, भाई हरविन्दर सिंह सहित अन्य रागी जत्थों ने शबद कीर्तन के माध्यम से सिख गुरुओं द्वारा दिखाये गये भाईचारे, एकता के मार्ग पर प्रकाश डाला। अवसर पर प्रदर्शनी मैदान में मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें रत्तदान, नेत्र जाँच, सामान्य चिकित्सा जाँच सहित अन्य सेवा प्रदान की गई। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा अफजलगंज द्वारा रात्रि कीर्तन दरबार आयोजित किया गया।

गुरुद्वारा साहिब सिकंदराबाद (जीएसएस) प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह बग्गा, सचिव सरदार जगमोहन सिंह, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (जीएसजीएसएस) के अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह बग्गा एवं सचिव सरदार इन्द्रजीत सिंह टुटेजा सहित सदस्यों ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन पर गुरु का लंगर आयोजित किया गया।
Comments System WIDGET PACK