तीसरे मोर्चे के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है : बी.वी. राघवुलू

 third front B V Raghavulu

विजयवाड़ा, 18 जून-(मिलाप डेस्क)
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पाटाa (माकपा) पोलित ब्यूरो के सदस्य बी.वी. राघवुलू ने अाज स्पष्ट कर दिया कि उनकी पाटाa तीसरे मोर्चे के गठन के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है।
अाज यहाँ मीडिया से बातचीत करते हुए बी.वी. राघवुलू ने अारोप लगाया कि वेंद्र की भाजपा सरकार संसदीय प्रक्रिया को नष्ट करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि नीति अायोग की बैठक के दौरान जमिली चुनावों के संबंध में प्रधानमंत्री द्वारा सलाह देना खतरनाक है। चुनाव कब कराये जाने चाहिए, इसका निर्णय मतदाताअों को करना चाहिए। बी.वी. राघवुलू ने कहा कि नई दिल्ली में लेफ्टिनेंट गवर्नर की व्यवहार शैली फेडरल स्फूर्ति के विरूद्ध है। उन्होंने कहा कि नीति अायोग ने अपनी स्वायत्तता खो दी है और यह मात्र एक संस्था बन गई है। उन्होंने कहा कि जब माकपा ने अांध्र-प्रदेश के लिए विशेष दर्जा देने की माँग की थी, तब मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायुडू ने इसका विरोध करते हुए केवल विशेष पैकेज वेंद्र से माँगा था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायुडू द्वारा देर से ही सही, अब विशेष दर्जा की माँग वेंद्र से की जा रही है। इससे उन्हें संतुष्टि है।
Comments System WIDGET PACK