अभिमन्यु की शतकीय पारी- बंगाल का सम्मानजनक स्कोर

हैदराबाद - शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन ने संयमभरी 186 रन की शतकीय पारी खेलकर बंगाल को हैदराबाद के विरूद्ध सम्मानजनक स्कोर 336 रन बनाने में अहम भूमिका निभाईं।

अाज यहाँ राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर हैदराबाद और  बंगाल के बीच रणजी ट्रॉफी एलीट बी ग्रुप के तहत खेले गए एक मैच के दूसरे दिन बंगाल की टीम कल के स्कोर 99/2 से आगे खेलते हुए 237 रन जोड़कर कुल 336 रन बनाकर ऑल आउट हो गईं। बंगाल के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन ने लाजवाब बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद के गेंदबाज़ों को पूरा दिन परेशान करते हुए 337 गेंदों में 17 चौके एवं एक छक्के की मदद से सर्वाधिक एवं महत्वपूर्ण 186 की शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुँचाया। हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ रवि किरण ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट चटकाये। अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज़ मो. सिराज को निराशा हाथ लगी। अपेक्षा के अनुसार उन्हें इस पारी में एक मात्र विकेट मिला। हैदराबाद ने पहली पारी में मात्र 11 रन पर ही कप्तान अक्षत रेड्डी का विकेट खो दिया। हैदराबाद ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 9 ओवर में एक विकेट खोकर 20 रन बनाये। हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ तन्मय अग्रवाल नाबाद 12 एवं रोहित रायुडू नाबाद 07 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं।


स्कोर बोर्ड
बंगाल पहली पारी :  ए.के. रमन का. रोहित बो. रविकिरण 3, ए.आर. ईश्वरन का. चैतन्य बो. रविकिरण 186, सुदीप चटर्जी पगबाधा बो. मिलिंद 32, मनोज तिवारी का. चैतन्य बो. मो. सिराज 8, मजूमदार का. तन्मय अग्रवाल बो. रविकिरण 32, एएस पान पगबाधा बो. मिलिंद 8, शहबाज अहमद का. तन्मय अग्रवाल बो. साईराम 27, गनि पगबाधा बो. त्यागराजन 11, अशोक डिंडा पगबाधा बो. त्यागराजन 3, मुकेश कुमार नाबाद 0, आईसी पोरेल का. रेड्डी बो. रविकिरण 6.  अतिरिक्त : 20 रन। कुल (120.3 ओवर में सभी विकेट खोकर) 336 रन। विकेट पतन : 1-4, 2-82, 3-112, 4-195, 5-224, 6-270, 7-318, 8-330, 9-330, 10-336. गेंदबाजी : रविकिरण 26.3-11-46-4, मो. सिराज 31-6-81-1, सी.वी. मिलिंद 23-4-76-2, त्यागराजन 22-5-69-2, साईराम 17-2-46-1, तन्मय अग्रवाल 1-0-3-0.

हैदराबाद पहली पारी : तन्मय अग्रवाल नाबाद 12, पीए रेड्डी का. पान बो. डिंडा 1, के. रोहित रायुडू  नाबाद 7.अतिरिक्त : 0. कुल (9 ओवर में, 1 विकेट खोकर) 20 रन। विकेट पतन : 1-11. गेंदबाजी : अशोक डिंडा 3-0-13-1, मुकेश कुमार 2-0-3-0, गनी 2-1-1-0, शहबाज अहमद 2-1-3-0। (सी. सुधाकर)
Comments System WIDGET PACK