फुटबॉल कोच रहीम का किरदार निभाएंगे अजय देवगन

Ajay Devgan to play Football Coach july14
अभिनेता अजय देवगन को जल्द ही दिवंगत फुटबाल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका को बड़े पर्दे पर निभाते हुए देखा जाएगा।

रहीम 1950 से 1963 तक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे थे। उनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा, वे टीम को 1956 में मेलबर्न ओलम्पिक खेलों के सेमीफाइनल तक भी लेकर गए थे।

उनका निधन 54 साल की उम्र में कैंसर की बीमारी की वजह से हुअा था। इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो, बोनी कपूर, अाकाश चावला और जोय सेनगुप्ता द्वारा किया जा रहा है। इसका नाम अभी तक तय नहीं हुअा है। अमित शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की पटकथा व संवाद साएविन क्वाडरोस और रितेश शाह ने लिखे हैं।

बोनी कपूर ने बताया, `विश्व के सबसे बड़े खेल फुटबॉल, भारत में इसके जूनून को देखना शानदार है। फिर भी हमारी टीम महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों में नहीं
जाती है।'

उन्होंने कहा, `मेरे पार्टनर अाकाश चावला और जॉय सेनगुप्ता ने जब मुझे सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी बताई, तो मैं हैरान रह गया कि कई लोगों को उनके बारे में पता नहीं है और न ही उनकी उपलब्धियों का ज्ञान है। उन्होंने एक ऐसी टीम का मार्गदर्शन किया था, जिसमें चुन्नी गोस्वामी, पी.के. बनजाa, बालाराम, फ्रांको और अरूण घोष जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे।'

अजय को इस भूमिका के लिए चुनने के बारे में बोनी ने कहा, `उनके जैसा अभिनेता ही इस किरदार के लिए सबसे सही है। अाशा है कि फिल्म युवाअों को प्रेरित करेगी और जल्द ही भारतीय टीम विश्व कप में खेलेगी।'
Comments System WIDGET PACK