राजधानी नव-निर्माण में सभी बनें भागीदार : बाबू

amaravathi chandra babu
अमरावती, 13 जून
मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायुडू ने रियल इस्टेट डेवलपर्स का अा»ान किया कि वे नई राजधानी के निर्माण में भागीदार बने। अागे कहा कि उनके लिए यहाँ पर कई अवसर उपलब्ध हैं। अाज सीअारडीए की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बाबू ने यह बात कही। इस बैठक में रियल इस्टेट क्षेत्र के कई प्रमुख उपस्थित हुए। अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अमरावती का निर्माण ग्रीन फील्ड सिटी के रूप में किया जा रहा है। अाधुनिक तकनीक का उपयोग कर इसे अाधुनिक शहर बनाया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि विश्व के विकसित शहरों की जाँच की गई है। सिंगापुर तथा एम्स्टर डैम के मुकाबले अमरावती में स्वच्छ जल उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय, विद्यालय, अस्पताल तथा होटलों का निर्माण यहाँ पर किया जा रहा है।
बाबू के इस अा»ान पर रियल इस्टेट डेवलपर्स ने प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि अपनी कृषि भूमि देकर इसके एवज में राजधानी में प्लॉट प्राप्त करने वाले किसान यदि अागे अाएंगे, तब विकास करने के लिए वे तैयार हैं।
Comments System WIDGET PACK