`सर्वेक्षण देखकर तेदेपा को खुश होने की जरूरत नहीं'

andhra pradesh bjp

विजयवाड़ा, 17 जून
(मिलाप डेस्क)
भारतीय जनता पाटाa के सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस के पूर्व सांसद रह चुके लगड़पाटी राजगोपाल के चुनावी सर्वेक्षण को हवाई किला बताते हुए कहा कि इस सर्वेक्षण को देखकर तेदेपा नेताअों को खुश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने अागे कहा कि चुनाव के बाद तेदेपा को दिन में तारे नजर अाएँगे।
उल्लेखनीय है कि लगड़पाटी राजगोपाल ने अपने चुनावी सर्वेक्षण में कहा कि अाने वाले समय में भी तेदेपा ही सरकार बनाएगी। इस बारे में उन्होंने एक चैनल को दिये गये साक्षात्कार में इसका खुलासा किया। इस पर नरसिम्हा राव ने कहा कि जहाँ भाजपा का 1 प्रतिशत वोट था, वहाँ भाजपा सरकार बनाने में कामियाब रही। तेदेपा यह कहकर प्रचार कर रही है कि नीति अायोग की बैठक में चन्द्रबाबू नायुडू ने राज्य की समस्याअों को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी। वास्तव में केन्द्र सरकार राज्य को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार है, लेकिन तेदेपा लोगों में यह कहकर गलत प्रचार कर रही है कि भाजपा राज्य को विशेष दर्जा देने से पीछे हट रही है। तेदेपा को इस बात की घबराहट है कि यदि राज्य को विशेष दर्जा मिल जाता है तो अगले चुनाव में उसकी हार तय हो जाएगी। तेदेपा नेता गलत प्रचार के अलावा कोई काम नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा कि पोलावरम परियोजना के लिये केन्द्र सरकार जल्द निधियाँ अावंटित करेगी।
Comments System WIDGET PACK