विशाखा रेलवे जोन पर हो रहा है विचार : पीयूष गोयल

andhra pradesh railway zone
नई दिल्ली, 18 जून
विशाखा में रेलवे जोन को लेकर केन्द्र सरकार ने फिर एक बार पुराना राग अालापते हुए कहा कि विशाखा रेलवे जोन पर विचार किया जा रहा है।
रेलवे द्वारा पिछले चार वर्षों में किये गये विभिन्न विकास कार्यों के बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया को जानकारी दी। जब उनसे विशाखा रेलवे जोन के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि विभाजन कानून में रेलवे जोन पर विचार करने का उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मसला फिलहाल रेल मंत्रालय के पास है और इस पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने अागे कहा कि पूर्व में भी इस पर संसद की बैठक में उल्लेख किया था। उत्तरांध्रा के लोग काफी समय से रेलवे जोन की मांग कर रहे हैं, जबकि केन्द्र सरकार इस मुद्दे को लगातार टाल रही है। केन्द्र ने पहले कहा था कि विशाखा रेलवे जोन के लिए ओडीसा तैयार नहींRr है। अब केन्द्र का कहना है कि इस पर विचार किया जा रहा है।
Comments System WIDGET PACK