अां. प्रा. माहेश्वरी युवा संगठन का स्पोर्ट्स कॉर्निवाल 14 से

हैदराबाद, 3 जुलाई-(मिलाप ब्यूरो)
अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जयपुर में अागामी 29 सितंबर से 2 अक्तूबर तक अायोजित होने वाले `राष्ट्रीय माहेश्वरी स्पोर्ट्स कॉर्निवाल' के अंतर्गत अांध्र प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन एवं हैदराबाद-सिकंदराबाद माहेश्वरी युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में अागामी 14 व 15 जुलाई को प्रादेशिक स्तर पर `स्पोर्ट्स कॉर्निवाल' का अायोजन विक्ट्री प्ले ग्राउंड, चादरघाट में किया जायेगा।

अाज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में संयोजक अनिरूद्ध कांकाणी एवं नवल बंग ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉर्निवाल के अंतर्गत बैडमिंटन (सिंगल्स एवं डबल्स), शतरंज, कैरम (सिंगल्स एवं डबल्स), टेबल टेनिस (सिंगल्स एवं डबल्स) तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिताअों का अायोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता के विजेता एवं उप-विजेता राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा जयपुर में अायोजित `राष्ट्रीय माहेश्वरी स्पोर्ट्स कॉर्निवाल' में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिताएँ अंतर्राष्ट्रीय नियमों के अाधार पर तटस्थ अंपायरों की देख-रेख में संपन्न होंगी।

अां.प्रा. माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष अनूप कुमार चाण्डक, मंत्री रूपेश सोनी, हैदराबाद-सिकंदराबाद माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष दिनेश बंग, मंत्री गोपाल असावा ने 15 से 40 वर्ष तक के समस्त माहेश्वरी बंधुअों से `स्पोर्ट्स कॉर्निवाल' में भाग लेने की अपील की। उत्कृष्ट प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। स्पोर्ट्स कॉर्निवाल में भाग लेने के इच्छुक संयोजक अनिरूद्ध कांकाणा, नवल बंग, सह-संयोजक चेतन मूंदड़ा, अभिषेक भक्कड़, वेणुगोपाल बाँगड़, रमाकांत जाजू, निलेश मालाणी, आकाश मोदाणी, अतुल राठी, विशाल मोदाणी व शरद जाखोटिया से संपर्क कर सकते हैं।
Comments System WIDGET PACK