18 को पूछताछ के लिए तलब किये गये केजरी

Arvind Kejriwal summoned by Delhi police
नई दिल्ली, 16 मई
दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजकर उनसे मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले के मामले में पेश होने का कहा है। इस घटना¯ाम पर तीखी प्रति¯ाय व्यवÌत करते हुए अाप ने अारोप लगाया कि केजरीवाल को परेशान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली पुलिस का दुरूपयोग  कर रहे हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केजरीवाल को अाज एक नोटिस भेजा गया और उनसे 18 मई सुबह 11 बजे पूछताछ में शामिल होने को कहा गया। ऐसी संभावना भी है कि पुलिस उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी जाँच में शामिल होने के लिए कह सकती है। दिल्ली पुलिस के नोटिस पर तीखी प्रति¯ाय व्यवÌत करते हुए अाप की दिल्ली इकाई के मुख्य प्रववÌता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारत में यह पहला मौका है, जब किसी फर्जी मामले में किसी मुख्यमंत्री से पूछताछ की जा रही है। मोदी जी मुख्यमंत्री को परेशान करने के लिए पुलिस का दुरूपयोग कर रहे हैं। लेकिन लोग केजरीवाल के साथ हैं। पिछले महीने केजरीवाल के निजी सचिव बिभव वुमार से भी इस बाबत पूछताछ की गई थी। पुलिस उन 11 विधायकों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है, जो 19 फरवरी को मुख्यमंत्री के घर पर बैठक के दौरान मौजूद थे, जिसमें प्रकाश पर कथित रूप से हमला किया गया था। बैठक में केजरीवाल के अलावा उनके पूर्व सलाहकार वीके  जैन और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी मौजूद थे। इस बीच दिल्ली भाजपा ने अाज उम्मीद जतायी कि केजरीवाल पुलिस की जाँच में शामिल होंगे। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रकाश पर हमले की साजिश    केजरीवाल के घर पर रची गई थी। इसलिए इसमें कोई अाश्चर्य की बात नहीं है कि पुलिस उनसे पू्छताछ करेगी।
Comments System WIDGET PACK