नकल के मास्टरमाइंड को धरने के प्रयास तेज़

25 हज़ार का इनाम घोषित
जालोर, 5 जुलाई (एजेंसियाँ)
नकल गिरोह के मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई को पकड़ने के प्रयास तेज़ हो गए हैं। राजस्थान में अायोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाअों की तैयारियों को लेकर एटीएस के एडीजी उमेश मिश्रा ने एक अादेश जारी कर नकल करने के सरगना जगदीश को पकड़ने को कहा है।

इसके मद्देनजर जालोर जिला एक बार फिर पूरे प्रदेश में चर्चा में अा गया है। बताया जाता है कि नकल का मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई सांचौर क्षेत्र के दाता गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज़ होने के बावजूद राजस्थान पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही है। ऐसे में एटीएस को अारोपी जगदीश को पकड़वाने पर 25 हज़ार का इनाम देने की घोषणा करनी पड़ी है। वहीं, प्रदेशभर में जालोर पुलिस की किरकिरी हो रही है। पुलिस अारोपी तक पहुंचने में अब तक नाकाम रही है।

प्रदेश में अायोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाअों में नकल को रोकने के लिए इस बार पुलिस प्रशासन पहले से ज़्यादा सतर्क है। यही कारण है कि नकल के मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई को पकड़ने के लिए पुलिस मुख्यालय से एटीएस के अतिरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा को अादेश निकालना पड़ा।
Comments System WIDGET PACK