अॉस्ट्रेलिया बना चैम्पियन

पेनल्टी शूटअाउट में चूका भारत
ब्रेडा (नीदरलैंड), 1 जुलाई-(भाषा)
भारत का हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका और टीम गत चैम्पियन अॉस्ट्रेलिया से पेनल्टी शूटअाउट में 1-3 से हार गयी। यह लगातार दूसरा मौका है, जब चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को अॉस्ट्रेलिया ने हराया है। अॉस्ट्रेलिया का यह 15वाँ चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब है, जबकि भारत एक बार भी इस खिताब को नहीं जीत सका। यह टूर्नामेंट का 37वाँ और अंतिम सत्र था।

भारतीय टीम खिताब जीतने के करीब पहुँच गयी थी। चौथे क्वार्टर का खेल समाप्त होने तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं, जिसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटअाउट से हुअा। शूटअाउट में अॉस्ट्रेलिया के गोलकीपर टायलर लोवेल तीन बचाव कर मैच के हीरो बने। उन्होंने सरदार सिंह, हरमनप्रीत सिंह और ललित उपाध्याय को गोल नहीं करने दिया। शूटअाउट में भारत के लिए सिर्फ मनप्रीत सिंह ही गोल कर सके।

अॉस्ट्रेलिया के अारन जेलेवस्की और डेनियल बेल ने पेनल्टी में 2-0 की बढ़त दिलायी इसके बाद भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने मैथ्यू स्वान और टाम क्रैग के प्रयास को विफल कर दिया, लेकिन ग्रैम एडवार्डस ने गोल कर अॉस्ट्रेलिया को 3-1 से जीत दिला दी। भारतीय टीम को इस बात से संतुष्ट होगी कि उसने मैच के दौरान 60 मिनट तक विश्व चैम्पियन टीम को ना सिर्फ कड़ी टक्कर दी, बाल्कि मैच के ज्यादा हिस्से में अॉस्ट्रेलिया पर हावी रही। टीम को कई मौकों को नहीं भुना सकी, जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा। मैच की शुरूअात से ही दोनों देशों के बीच कांटे की टक्कर दिखी। भारत को शुरूअाती 10 मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम उसे गोल में नहीं बदल सकी।
Comments System WIDGET PACK